Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

गोंडा के 6 विकास खण्डों में रिक्त प्रधान व बीडीसी सदस्यों के पदों पर संपन्न हुआ उपचुनाव



बी के तिवारी

गोंडा।बुधवार को जधपद में पंचायत सामान्य एवं उप निर्वाचन माह सितम्बर, 2023 के ग्राम प्रधान पद हेतु एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य के रिक्त हुए पदों हेतु हो रहे मतदान केंद्र का जिलाधिकारी नेहा शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने औचक निरीक्षण कर मतदान व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जनपद में दो पद क्षेत्र पंचायत सदस्य, 6 पद ग्राम प्रधान तथा एक पद ग्राम पंचायत सदस्य के पद पर उपचुनाव पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सकुशल संपन्न हुआ। जनपद के पड़रीकृपाल, झंझरी, कटरा बाजार, वजीरगंज मनकापुर, तथा बभनजोत विकास खण्डों के सभी मतदान स्थलों पर अधिकारियों एवं कर्मचारी सहित पुलिस की व्यापक व्यवस्था की गई थी।जनपद के तीन मतदान केन्द्र प्राथमिक विद्यालय फिरोजपुर नवीन, प्राथमिक विद्यालय भरहापारा, प्राथमिक विद्यालय रामपुर खरहटा प्रथम वजीरगंज का जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक गोंडा अंकित मित्तल ने स्वयं निरीक्षण कर मतदान व्यवस्थाओं का जायजा लिए।




इसके साथ ही विकास खण्ड मनकापुर मे उप जिलाधिकारी राजीव मोहन सक्सेना के साथ सी ओ मनकापुर नवीना शुक्ला एवम प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह लागातार मतदान केंद्रों पर भारी पुलिस बल के साथ निगाह बनाए रहे वन्ही करनूपुर राजा पोलिंग बूथ पर एस एस आइ प्रबोध कुमार तथा कुंडवा जंगली मे अतिरिक्त निरीक्षक अरुण राय सुरक्षा को लेकर मुस्तैद रहे। प्राप्त विवरण के अनुसार जनपद में विकासखण्डवार विभिन्न विकास खण्डों में कुल मिलाकर 59 प्रतिशत मतदान होने की ख़बर है।

विकास खंडवार हुए मतदान का प्रतिशत स्तर विकासखंड पंडरी कृपाल में 71.95, झंझरी में 60. 61,कटरा में 58.18,वजीरगंज में 65.19 मनकापुर में 56.50, बभनजोत में 33 प्रतिशत शांति पूर्ण ढंग से मतदान हुए।






Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे