Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...पूस की पहली रात में सड़कों पर निकले दो मासूम बच्चे लकी व अली पठान देखिए क्या हुआ



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में सामाजिक कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाने वाले फरियाद फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष डॉक्टर अख्तर रसूल खान तथा उनके दो मासूम बच्चो लकी व अली पठान के साथ प्रत्येक वर्षों की बात इस वर्ष भी कोहरे की कहर शुरू होते ही पूस की पहली रात में सड़कों पर निकले और जहां भी गरीब ठंड से ठिठुरते दिखाई दिए उन्हें कम्बल उढाकर ठंडक से निजात दिलाने का प्रयास किया ।


28/29 दिसंबर की रात को शीतलहर की पहली रात का आगमन जैसे ही हुआ अख्तर परिवार सड़कों पर निकल पड़ा । मिशन मेडिकेयर एवं फरियाद फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष व वरिष्ठ समाजसेवी डॉक्टर अख्तर रसूल खान को इस साल की सबसे ठंड रात पड़ी बच्चों ने लकी पठान और अली पठान ने अपने पापा डॉक्टर अख्तर रसूल खान को चेताया कि पापा आज तो ठंड बहुत है और लोग ठंड से ठिठुर रहे होंगे कंबल आ चुका है क्यों ना हम चलकर के लोगों को कंबल ओढ़ाएं । इतना सुनते ही अपने बच्चों को लेकर डॉक्टर अख्तर रसूल निकल पड़े । अपने मिशन फरियाद पर और बलरामपुर नगर के विभिन्न स्थानों पर पहुंचकर हर साल की तरह इस साल भी जरूरतमंदों को कंबल ओढ़ाते रहे । डॉक्टर अख्तर रसूल खान ने बताया कि कंबल वितरण का कार्य कई सालों से फरियाद फाउंडेशन एवं मिशन मेडिकेयर हॉस्पिटल की बैनर के तले किया जा रहा है । ईश्वर की कृपा रही तो आगे भी यह कार्य जारी रहेगा ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे