कमलेश
खमरिया-खीरी:खमरिया थाना क्षेत्र के खड़वा मीतमऊ में शुक्रवार को सगे भाइयों ने गालियां देने से मना करने पर दो बुजर्गों को लाठी डंडों से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया,साथ ही शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देकर रफ़ूचक्कर हो गये। जिसकी जानकारी होते ही परिजनों ने पीआरवी को मौके पर बुलाकर दोनो घायलो को सीएचसी में भर्ती करवाकर थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।
शुक्रवार को थाना क्षेत्र के खड़वा मीतमऊ निवासी कुंता देवी (70) वेवा हरद्वारी व गोवर्धन (65) पुत्र केदारी अपने अपने घर के द्वार बैठे थे,इसी बीच उनके गांव के ही राजेन्द्र व अच्छेलाल पुत्रगण बाबूराम इनके द्वार पर पहुचकर उन्हें गंदी-गंदी गलियां देने लगे। जिनको मना करने पर वह दोनो भड़क गए और कुंता देवी व गोवर्धन को लाठियों से पीटकर घायल करके शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये। जिसकी जानकारी पाकर परिजनों ने पीआरवी को मौके पर बुलाकर घायल बुर्जुगों को सीएचसी खमरिया में भर्ती करवाकर थाने में प्रार्थना पत्र देकर दबंग भाइयों पर कार्रवाई की मांग की है।



एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ