अमरजीत सिंह
फैजाबाद:जनता सुबिधा के लिए सरकार तरह तरह की सुबिधा होने के बावजूद जमीन पर इसका नजारा कुछ अलग ही है मार्ग दुर्घटना मे 108 ने एक बार लेट लतीफी का खेल दिखाया मार्ग दुर्घटना तडपते हुए घायलो को इलाज के लिए सरकार द्वारा चलाई गयी तथा टोल प्लाजा पर तैनात एम्बुलेंस के नहीं आने पर दुखी हुए थाना प्रभारी कोतवाल के साथ चौकी प्रभारी सुभाष चंद्र सिहं ने अस्पताल ले जाने की कमान अपने वाहन को दी रौनाही थाना सत्ती चौरा चौकी क्षेत्र मुबारक गंज के पास लखनऊ से फैजाबाद ओर जारही कार सं.यूपी 32 एच यू 8074 अनियंत्रित होकर डिवाईडर से पार करते हुए फैजाबाद से लखनऊ की ओर जा रही डीसीएम सं.यूपी 42 बीटी 1448 से टकरा गई जिसमे सवार चार लोगों मे से कार चालक की घटना स्थल पर ही मौत होने तथा तीन की हालत गम्भीर बनी हुई है घटना की सूचना पर थाना प्रभारी अजीत कुमार सिहं चौकी प्रभारी सुभाष चंद्र सिंह ने दलबल के साथ पहुँच कर पी एम सी के साथ 108को सूचना दी बावजूद समय पर अस्पताल ले जाने के लिए नहीं आने पर अपने वाहन से घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जा रहे थे इसी बीच 108 के आ जाने पर एम्बुलेंस द्वारा भिजवाया गया कार मे सवार चार तीन की राहुल सिंह नैनीश चंदेल तथा अजय सिंह के रूप मे मिले तथ्यों से तो हो गई लेकिन कहाँ से और चौथा सवार कौन है पहचान नहीं हो सकी
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ