Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

सुल्तानपुर:जहरीली बिरयानी खिलाकर युवती की हत्या का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे



ख़ुर्शीद खान
बल्दीराय,सुल्तानपुर।एकतरफा प्यार के चक्कर मे युवती की हत्या के आरोपी को पुलिस ने धर-दबोचा बताते चले युवती प्रियंका उम्र लगभग 25 साल विभूति खण्ड जिला लखनऊ की रहने वाली थी।थाना बल्दीराय क्षेत्र के बरसावँ में शीतला प्रशाद बीटीसी कालेज की छात्रा थी।आदिल पुत्र कलीम निवासी मुसाफिरखाना के मकान में किराए पर रहती थी।आदिल ने प्रियंका से नजदीकी बनाना शुरू किया धीरे-धीरे दोनों में मोबाइल पर घण्टों बाते होने लगी, एक दिन मौका पाकर आदिल ने प्यार का इज़हार कर दिया,जिससे प्रियंका नाराज़ हो गयी आदिल को वह सिर्फ अपना दोस्त मानती थी।आदिल की उस हरकत से प्रियंका नाराज़ होकर बरसंवा गांव के प्रधान मनोज यादव के मकान पर किराये पर रहने लगी जिससे आदिल को लगा वह किसी और से प्यार करती है बस क्या था एक दिन प्रियंका अपना सामान लेने आदिल के घर आई तो आदिल ने प्रियंका को ठिकाने लगाने के लिए साज़िश रज चुका था उसने प्रियंका को बिरयानी खिलाने के बहाने उसमे कीटनाशक दवा मिला दिया जिससे बिरयानी खाने पर प्रियंका की मौत हो गयी।।         
जाने कैसे चढ़ा पुलिस के हत्थे हत्या का आरोपी 
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एवं क्षेत्राधिकारी बल्दीराय के नेतृत्व में थाना प्रभारी द्वारा मु.अ.सं. 268/16 धारा 302, 328 भा.द.वि.एवं 3(2)(अ) एससी/एसटी एक्ट के सम्बन्ध में क्षेत्र में मामूर थे कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली की उक्त मुकदमें का अभियुक्त मुसाफिरखाना रेलवे स्टेशन से कही जाने की फिराक में है,अगर पुलिस जल्दी वहां पर पहुंच जाय तो उसे गिरफ्तार किया जा सकता है। उक्त सूचना पर विश्वास करते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीकारियों को अवगत कराकर मुखबिर के साथ उसके बताये हुये स्थान पर चल दिये। और वहाॅ पहुचते ही मुखबिर द्वारा एक व्यक्ति कि ओर इशारा कर बताया गया कि वह व्यक्ति आदिल है। पुलिस द्वारा अदम्य साहस कर परिचय देते हुये आदिल को पकड़ लिया गया पकड़े जाने के बाद उसने अपना आदिल पुत्र अब्दुल अलीम निवासी हाजीपट्टी थाना धम्मौर बताया गया हैं, वर्तमान पता बीएसएनएल एक्चेन्ज के पास कस्बा मुसाफिरखाना थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी। बताया,आगे पूछताछ करने पर अभियुक्त द्वारा अपना जुर्म कबूलते हुये यह भी बताया की अभियुक्त आदिल द्वारा मृतक प्रियंका से एक तरफा प्यार करता था।आदिल को शक था की मृतक प्रियंका किसी अन्य से प्यार करती थी।मृतक अभियुक्त के घर किराये पर रहती थी जिसे छोड़ कर थाना बल्दीराय क्षेत्र में किराये पर रहने चली गयी जहा से मृतक जगपति बीटीसी कालेज से बीटीसी कर रही थी। मृतक द्वारा आदिल के घर अपने सामान लेने आने पर अभियुक्त द्वारा मृतक को बिरयानी में कीटनाशक दवा मिला कर दे दी गई जिसे खाने के बाद उसकी मृत्यु हो गयी।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में,शिव प्रकाश सिंह थानाध्यक्ष बल्दीराय,उ.नि. दिनेश राय, थाना बल्दीराय, आरक्षी, शशिकान्त सुमन, थाना बल्दीराय,आरक्षी संजय सिंह, थाना बल्दीराय, सुल्तानपुर मौजूद थे।पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया जंहा उसे 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे