Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बस्ती रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा होते होते टला


शिवेश शुक्ला
बस्ती :गोरखपुर यशवंत नगर एक्सप्रेस रनथुरु  ट्रेन का इन्जन पटरी के गाटर से टकरा गयी | जिससे ट्रेनों का अवागमन बाधित हो गया | शुक्र यह रहा की हादसे में कोई हताहत नही हुआ है। 
  बस्ती रेलवे स्टेशन पर पहुचे  विभागीय उच्चाधिकारियों की टीम जाँच शुरू प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो रेलवे पटरी  के मरम्मत का कार्य चल रहा था | मजदूर रेलवे की पटरी के नीचे लगने वाले सीमेंटेड गाटर को दूसरी तरफ ले जा रहे थे |तभी ट्रेन आ गयी |  स्पीड तेज होने के कारण ट्रेन  रुक नही सकी और गाटर से टकरा गयी। जीआरपी ने बातचीत करने में  बताया की ट्रेन का बम्फर  टूट गया है | उच्च अधिकारी जांच कर रहे है | 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे