गिरवर सिंह
झांसी:आज सुबह मउरानीपुर नगर फिर उस समय झुलस गया जब 13 जून की रात नगर के दुबे चौक में हुई ताबड़तोड़ फायरिंग में तीन युवक घायल हो गए थे। जिनमे आज बीती रात घायल सराफा ब्यापारी अशोक अग्रवाल की उपचार के दौरान मौत हो जाने पर माहौल न सिर्फ उग्र हो गया साथ ही अग्रवाल समाज व सराफा ब्यापारियो सहित पीड़ित परिवार जिस तरह प्रचंड वेग से आक्रोशित हुआ स्थानीय भाजपा विधायक के अलावा आरोपियों को सरंक्षण देने वाले पुलिस वालों के मुर्दाबाद के नारे बुलन्द करते हुए प्रशासन को चेताया कि अंतिम संस्कार तभी होगा जब आरोपियों के घर को बुलडोजर से ध्वस्त करने की मांग करते हुए महिलाये सड़क पर लेट गई। इस हाहाकारी प्रर्दशन के बीच पूरा सराफा बाजार स्वतः बंद करते हुए ब्यापरियो ने भी अभूतपूर्व जंग का एलान कर डाला। आज तड़के सुबह जैसे ही खबर आई कि घायल अशोक अग्रवाल की मौत हो गई पूरा माहौल पलक झपकते बदल गया।
मोके पर एस डी एम अंकुर श्रीवास्तव, सीओ विवेक सिंह, एस आई अश्वनी दीक्षित , सहित कोतवाली सहित सर्किल क्षेत्र के सभी थानों की पुलिस, महिला सिपाही हालात को किसी तरह सम्हाले रहे।सुबह 9 बजे सराफा बाजार बंद कर जैसे ही ब्यापारी और लोगो की भीड़ मोके पर जा पहुंची इससे हालात और बिगड़ गये। महिलाएं सड़क पर लेट गई। पुलिस ने चार नाम जद आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जब की शेष अपराधियों की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ