गोण्डा:तेज रफ्तार चार पहिया वाहन से मोटरसाइकिल की टक्कर ,दो गम्भीर रूप से घायल



बीपी त्रिपाठी 

गोंडा ।तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने मोटरसाइकिल सवार को जोरदार ठोकर मारने से दो युवक घायल हो गए है ,घायलो को  राहगीरों ने जिला अस्पताल पहुचाया है ।



बता दे कि चार पहिया वाहन ने डीएम आवास के सामने बाइक सवार को जोरदार ठोकर मारा  फिर  वही गाड़ी  गाड़ी ने रिलायंस ट्रेंड्स के सामने बाइक सवार को मारी टक्कर। 


दोनों बाइक सवार को  घायलावस्था में  राहगीरों के  सहयोग से जिला अस्पताल भिजवाया गया है  ,समाचार लिखे जाने तक वाहन व घायलों की शिनाख्त नही हो पाई है ।पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बताया कि पुलिस  छान बीन कर रही है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने