Type Here to Get Search Results !

Below Post Ad

Bottom Ad

क्रिकेट टूर्नामेण्ट में समरहा वीर बाबा को मिला विजेता का खिताब, प्रमुख ने किया पुरस्कृत



कुलदीप तिवारी 

लालगंज, प्रतापगढ़। कुम्भापुर में रविवार को हुए बाबा घुइसरनाथ धाम क्रिकेट अर्न्तजनपदीय टूर्नामेण्ट में समरहा वीर बाबा की टीम को फाइनल मैच का खिताब हासिल हुआ।


 समरहा वीर बाबा की टीम ने दादा र्स्पोटिग क्लब के दिये गये एक सौ चार रन के लक्ष्य को पार करते हुए एक सौ पांच रन बनाकर जीत अपने नाम हासिल कर लिया। समापन समारोह मे सांगीपुर के ब्लाक प्रमुख अशोक सिंह बब्लू ने विजेता खिलाड़ियो को पुरस्कृत किया।


 उन्होने कहा कि खेल सदभावना की मजबूती का संदेश देने के साथ हमे जीवन मे आगे बढ़ने का भी हौसला देते हैं। प्रतियोगिता मे मैन आफ द मैन सचिन मौर्य तथा मैन आफ द सीरीज अंकित यादव को भी सम्मानित किया गया। 


मैच मे अम्पायर की भूमिका छोटू यादव, राधेश्याम वर्मा ने निभायी। कम्टेªटर रमेश यादव को भी दर्शको ने जमकर सराहा। आयोजक अजीत यादव व अंकित यादव ने खिलाड़ियो का माल्यार्पण कर स्वागत किया। 


इस मौके पर चंदन सिंह, आसाराम यादव, शिवनंदन यादव, राहुल उपाध्याय, विकास यादव, अजय वर्मा, रामू वर्मा, दुष्यंत सिंह, राजू मिश्र आदि रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Mega Grid

5/vgrid/खबरे