In Lalganj Tehsil, for the upcoming election for the post of member of the Bar Council of UP, Jayaprakash Mishra JP, former General Secretary, Junior
वेदव्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज तहसील पहुंच कर आगामी बार काउंसिल ऑफ यू० पी० के चुनाव में सदस्य पद के लिए जूनियर बार एशो० प्रतापगढ़ के पूर्व महामंत्री जय प्रकाश मिश्र जे०पी० एडवोकेट ने सम्मानित अधिवक्ता साथियों से जन-सम्पर्क कर सहयोग, समर्थन व प्रथम वरीयता के मत के लिए अपील एवं आशीर्वाद लिया।जन-सम्पर्क के दौरान मुख्य रूप से संयुक्त बार एसोसिएशन लालगंज पूर्व अध्यक्ष राम मोहन सिंह, पूर्व अध्यक्ष देवी प्रसाद मिश्र, पूर्व अध्यक्ष राव वीरेंद्र सिंह, पूर्व महामंत्री आशीष त्रिपाठी, पूर्व महामंत्री शैलेंद्र सिंह, अधिवक्ता घनश्याम मिश्र, आशीष श्रीवास्तव, विजय कांत मिश्र आदि अधिवक्ता साथी जनसंपर्क के दौरान प्रमुख रूप से शामिल रहे।
COMMENTS