बाबा महाकाल भैरव के रूद्ररूप की प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व निकाली गई शोभा यात्रा | CRIME JUNCTION बाबा महाकाल भैरव के रूद्ररूप की प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व निकाली गई शोभा यात्रा
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बाबा महाकाल भैरव के रूद्ररूप की प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व निकाली गई शोभा यात्रा



वेदव्यास त्रिपाठी 

प्रतापगढ़ । मां प्रताप वासनी शीतला धाम कटरा मेदनीगंज में बाबा महाकाल भैरव के रूद्ररूप की प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व विशाल शोभा यात्रा नगर के विभिन्न मार्गो पर निकाली गई ।सांसद प्रतापगढ़ एवं राष्ट्रीय महामंत्री ओबीसी मोर्चा भाजपा संगम लाल गुप्ता के नेतृत्व में मां प्रताप वासिनी धाम कटरा मेदनीगंज से आरंभ हुई बाबा काल भैरव के रूद्ररूप के प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व की यात्रा सर्वप्रथम कटरा मेदनीगंज से सुखपाल नगर, मोहनगंज होते हुए राम वन गमन मार्ग पर मान्यता के अनुसार मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचंद्र के वन गमन के समय उनके द्वारा बालू से स्थापित की गई प्रतिमा जिसे बालुकेश्वर नाथ धाम के नाम से जाना जाता है पर काल भैरव के रूद्ररूप की नेत्र मिलन का कार्य धूमधाम से संपन्न हुआ । बाबा काल भैरव के शोभा यात्रा के दौरान बाबा बालुकेश्वरनाथ धाम से नेत्र मिलन के पश्चात शोभायात्रा मोहनगंज से सुखपाल नगर, प्रतापगढ़ सिटी, भाजपा कार्यालय के सामने से होते हुए अंबेडकर चौराहे एवं चौक घंटाघर, भंगवा चुंगी से गाजी का चौराहा होते हुए पुनः कटरा मेदनीगंज पहुंचकर नगर पंचायत कटरा मेदनीगंज में भी बाबा की शोभायात्रा निकाली गई ।शोभा यात्रा में विभिन्न रथों पर श्रीराम दरबार के साथ साथ कलाकृतियों की झांकी के साथ भैरव की सवारी और नृत्य मंचन के साथ ही महामंडलेश्वर 1008 श्री इनवायरमेंट बाबा भी विराजमान दिखे।शोभा यात्रा के दौरान जगह-जगह श्रद्धालुओं द्वारा मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के भव्य मंदिर अयोध्या के प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व बाबा की शोभायात्रा का भी भाव के साथ स्वागत किया गया और जगह-जगह बाबा की प्रतिमा और रथ पर तथा साथ चलने वाले श्रद्धालुओं पर फूलों की भारी वर्षा की गई ।  इस शोभा यात्रा के दौरान जहां एक और भगवान के अयोध्या विराजमान होने का जश्न देखा गया वहीं बाबा काल भैरव के रूद्ररूप की शोभायात्रा के दौरान उनकी प्रतिमा पाकर भी भक्तगण आह्लादित दिखे ।शोभा यात्रा के दौरान भारी संख्या में सुरक्षा के मद्दे नजर पुलिस बल उपलब्ध रही ।

 शोभा यात्रा के भाजपा कार्यालय पहुंचने पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव के नेतृत्व में बाबा की पालकी का पुष्प वर्षा करके भब्य स्वागत किया गया । इसी प्रकार सुखपाल नगर तिराहा पर मां काली मंदिर पर तारकेश्वर नाथ पांडे के नेतृत्व में शोभा यात्रा का स्वागत हुआ वही अंबेडकर चौराहा पहुंचने पर समाजसेवी रोशन लाल उमरवैश्य के नेतृत्व में जहां बाबा की पालकी का स्वागत हुआ वही श्री राम तिराहे पर पहुंचने पर श्री रामलीला समिति द्वारा युवा नेता दिनेश दिन्नू के नेतृत्व में माताओं द्वारा विशेष आरती कर बाबा की शोभायात्रा का स्वागत वंदन किया गया । चौक घंटाघर में जगह-जगह बड़ी संख्या में ब्यापारियों ने बाबा की शोभायात्रा पर फूल बरसाकर आशीर्वाद प्राप्त करने की कामना की ।

   बाबा की शोभायात्रा में प्राण प्रतिष्ठा के मुख्य संयोजक दिनेश गुप्ता के साथ-साथ सांसद प्रतापगढ़ संगम लाल गुप्ता,विभाग प्रचारक प्रवेश,भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव, सौरभ पाण्डेय, शिव शंकर सिंह महामंत्री राजेश सिंह राम जी मिश्रा भाजपा नेता मनोज तिवारी नरियावां,नगर पंचायत अध्यक्ष कटरामेदनीगंज ननके गुप्ता, ओम प्रकाश पाण्डेय गुड्डू,दिनेश दिन्नू, पंकज शुक्ला,विजय मिश्र,रुचि केशरवानी, पिंकी दयाल, अभिषेक पाण्डेय, विवेक उपाध्याय, विद्यासागर सिंह आदि सम्मिलित होकर  जय श्री राम,जय महाकाल के नारों को गुंजायमान करते दिखे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे