उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक ही परिवार के पांच सदस्यों के सिर पर भारी चीज से प्रहार करके हत्या कर दी गई। मृतकों में पति-पत्नी और तीन बच्चे शामिल हैं। मामले की जानकारी से इलाके में हड़कंप मच गया। इलाकाई पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है। हालांकि घटना को अंजाम किसने और क्यों दिया इस आशय की जानकारी नहीं हो सकी है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक गुरुवार रात लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के सोहेल गार्डन में पति पत्नी और तीन बच्चों के सिर पर हमला करके हत्या कर दी गई। आशंका होने पर पड़ोसियों ने दरवाजे पर दस्तक दी। दरवाजा नहीं खुलने पर मामले से पुलिस को अवगत कराया। घर के बाहर दरवाजे पर ताला लगा हुआ था।
इनकी हुई हत्या: बताया जाता है कि मृतक परिवार कुछ ही दिन पहले यहां रहने के लिए आया हुआ था, मृतकों में सिलाई का काम करने वाले पति मोईन, पत्नी आसमा, 6 वर्षीय पुत्री अफ़्सा, 5 वर्षीय पुत्री अजीजा और लगभग 1 वर्ष की पुत्री अदीबा शामिल है।
वारदात को अंजाम देकर भाग निकले हमलावर: घर के मुख्य द्वार पर ताला लगा हुआ था, अंदर से किसी प्रकार से कोई आवाज नहीं आ रही थी, जिससे आसपास के रहने वाले लोगों ने पुलिस को सूचित किया तब मौके पर पहुंची पुलिस ने भी आवाज लगाई, लेकिन कोई जवाब ना मिला। छत के रास्ते घर के अंदर जाने पर पांच लोगों का शव मिला। मृतकों के सिर में गंभीर चोट के निशान थे। आशंका व्यक्त की जा रही है कि हमलावर वारदात को अंजाम देकर मुख्य द्वार पर ताला लगा दिए है, हालांकि पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।
बेड के बॉक्स में बंद मिला शव: बताया जाता है कि कमरे के अंदर ट्रेलर मास्टर मोईन और उनकी बीवी आसमा का शव जमीन पर पड़ा हुआ था, जबकि तीनों बच्चियों का शव बेड के बॉक्स में मिला है। चादर से एक का पैर बंधा हुआ था। देखने में ऐसा लग रहा था कि बच्चियों की हत्या करके उनके शव को छुपाया गया है।
एक दिन पहले से लापता था परिवार: कहा जा रहा है कि ट्रेलर मास्टर का परिवार बुधवार के शाम लगभग 9:00 से गायब था, लोगों ने उन्हें कहीं आते-जाते नहीं देखा तब गुरुवार के रात मोहल्ले वालों ने कमरे में होने की आशंका व्यक्त की।
जांच में जुटी पुलिस: मामले की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित पुलिस के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंच गए, फील्ड यूनिट व फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य संकलन की कार्रवाई शुरू कर दी। हालांकि हत्या की वारदात क्यों और किसने की इस बात की अभी पुष्टि नहीं हो सकी है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच में जुटी हुई है।
बोले एसएसपी: मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन ताडा ने जानकारी देते हुए बताया कि लिसाड़ी गेट इलाके के एक घर में 5 शव मिला है, मृतकों में पति पत्नी और तीन बच्चे शामिल हैं, उनके सिर पर किसी भारी चीज से चोट पहुंचाई गई है। कुछ लोगों ने छत के रास्ते अंदर जाकर देखा तब मामले की जानकारी हुई है। बाहर से ताला लगा हुआ था, इससे यह आशंका व्यक्त की जा रही है कि किसी जानकार व्यक्ति ने वारदात को अंजाम दिया है। किसी रंजिश के चलते यह घटना हुई है। जनपद की पूरी टीम मौजूद है, जांच की जा रही है। जल्द से जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा।
मामले में परिजनों ने तीन नामजद और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायती पत्र दिया गया है, जिसमें से दो नामजद और कुछ अज्ञात को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ