Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

पूरे हिंदुस्तान में किसी का नहीं डर, मै धीरज चढ्ढा हूं, कहते हुए सपा विधायक से फोन पर अभद्रता करने वाला आरोपी गिरफ्तार



उत्तर प्रदेश के कानपुर अन्तर्गत सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र की सपा महिला विधायक नसीम सोलंकी से अभद्र बातचीत करने के आरोपी तथाकथित भाजपा नेता धीरज चड्ढा के खिलाफ स्वरूपनगर थाने में देर रात एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। 

बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हुए ऑडियो में धीरज चड्ढा ने सपा विधायक नसीम सोलंकी से अभद्र भाषा में बात की है। जिसके वायरल होने के बाद लोगों ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्ति की, मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कथित भाजपा नेता को गिरफ्तार कर लिया है। 

सपा मुखिया पर अभद्र टिप्पणी: कथित भाजपा नेता ने वायरल ऑडियो में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ भी अभद्र भाषा का प्रयोग किया है। विधायक नसीम से बात करते हुए असंसदीय शब्दों का इस्तेमाल किया गया है।

वनखंडेश्वर मंदिर में जलाभिषेक: वायरल ऑडियो में वनखंडेश्वर मंदिर में जल चढ़ाने की बात के अतिरिक्त अलाव जलाने को मुद्दा बनाया गया। इस दौरान विधायक ने बार-बार फोन करने का कारण पूछा तो भी धीरज ने स्पष्ट जवाब नहीं दिया। 

संक्षेप में जानिए क्या वायरल ऑडियो में,कुछ वक्तव्य प्रस्तुत नहीं किया जा सकता:

धीरज: हैलो-हैलो बहन, दूसरी तरफ से विधायक: बताएं? 

धीरजः बहन अभी हम रिकॉर्डिंग सुन रहे थे तुमने कहा कि तुम मेरी चिता जलवा दोगी।

विधायक: तुम मेरी क्या कब्र खोदवा दोगे।

धीरजः तुम मेरी चिता जलवाओगी, आदमी लगवाकर मरवाने का प्रयास कर रही हो।

विधायक: अच्छा, हम लोगों के परिवार से क्या तकलीफ है तुम्हें?

धीरजः तकलीफ कुछ नहीं है, तुमने हमसे कहा कि तुम मेरी चिता जलवाओगी।

विधायक: तुम तो कह रहे हो कि हमारे यहां अलाव नहीं जल रहा है, कहां अलाव जलवाना है तुम बताओ तो?

धीरजः तुम कहां-कहां जलवाओगी अलाव, डिफेंस कॉलोनी में जलाओगी अलाव?

विधायक: तुम हमको धमकी दोगे?

धीरजः हम धमकी नहीं दे रहे तुमसे अलाव जलवाने को कहा। वनखंडेश्वर मंदिर चौराहा से लेकर जहां तक हिंदू आबादी वाला एरिया है वहां कहीं अलाव जलवाया आपने।

विधायक: हां, हर जगह जला है। अगर तुम्हारे पास कोई प्वाइंट हो तो बता दो, हम वहां पर अलाव जलवा दें।

धीरजः अरे पूरे क्षेत्र की विधायक बनी नहीं हो क्या?

विधायक: तुम्हें इतनी तमीज नहीं है कि महिलाओं से कैसे बात की जाए। तुम मुझे फोन क्यों कर रहे हो?

धीरजः करेंगे, तुम्हें 500 बार फोन करेंगे।

विधायक: तुम हमें परेशान करोगे फोन करके?

धीरजः तुम हमारी जनता को परेशान कर रही हो!

विधायक: तुम्हें कमिश्नर साहब का भी डर नहीं है क्या?

धीरजः मुझे किसी का डर नहीं है, पूरे हिंदुस्तान में किसी का डर नहीं है।

आरोपी गिरफ्तार: मामले में पुलिस उपायुक्त सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए कहा कि थाना स्वरूपनगर में तहरीर प्राप्त कर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, आरोपी गिरफ्तार है।


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे