गोण्डा:मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के सबसे बडे ग्राम सभा भिटौरा के मजरे अंगनीपुरवा गांव निवासी नंद किशोर बरवार पुत्र राम दीन वर्तमान ग्राम प्रधान व पशु तस्कर-गैगस्टर से मनकापुर पुलिस ने अवैद्य तमंचा बरामद कर जेल भेजने का दावा किया है।
मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भिटौरा के मजरे अंगनीपुरवा गांव निवासी नंद किशोर बरवार पुत्र रामदीन जो वर्तमान में भिटौरा प्रधान है।ग्राम प्रधान को शनिवार को मुखबिर के सूचना पर रेलवे गुमटी तिराहे पर अवैद्य तंमचा के साथ खडा है।सूचना मिलते ही यसआई जैद सिंद्दीकी मय हमराही के साथ घेरा बंदी कर हिरासत में ले लिया और जमा तलाशी के दौरान एक अदद 315बोर,व एक जिंदा कारतूस बरामद किया।ग्राम प्रधान को थाने ला कर विभिन्न धाराओ मामला दर्ज कर जेल रवाना कर दिया है।
ज्ञातव्य हो कि ग्राम प्रधान के ऊपर दर्जनो मुकादमा जनपद गोण्डा,बलरामपुर,फैजाबाद,बस्ती व कुशीनगर में पशु क्रूरता अधिनियम,यनडीपीयस व फोरजरी का मामला पंजीकृत है और हाल में ही गैगस्टऱ भी स्थानीय पुलिस द्वारा किया गया है।वही प्रभारी निरीक्षक आलोक राव ने बताया कि अरोपी प्रधान को जेल भेज दिया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ