ए. आर. उस्मानी
गोण्डा। लोक सभा चुनाव के मद्देनजर मोतीगंज पुलिस ने अवैध कच्ची शराब के ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी कर भट्ठियों को नष्ट करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए लोगों के पास से 50 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करने का दावा किया है। इनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं।
मोतीगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि जरिए मुखबिर सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के बनकटी सूर्यबली सिंह के मजरा ललकीपुरवा में कई लोग अबैध कच्ची शराब बनाने में लगे हैं, अगर वहां पहुंचा जाय तो लोग मौके पर मिल जायेंगे। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि सूचना मिलने पर हल्का दरोगा प्रदीप गंगवार कांस्टेबल राम सिंह, संजय यादव, विशाल चौहान, प्रवीण कुमार, महिला कांस्टेबल सुप्रिया त्रिपाठी, शिखा चौधरी व रीता यादव के साथ ललकी पुरवा गांव में भोर सुबह करीब 4 बजे पहुंचकर ताबड़तोड़ छापेमारी की गई, जिसमें मौके पर 5 लोगों को पकड़ लिया गया।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मौके पर 10 कुन्तल लहन, फिटकरी, नौसादर व शराब बनाने के उपकरण मिले। भट्ठियों को तोड़ते हुए लहन नष्ट किया गया। मौके पर तैयार 50 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई। पकड़े गए लोगों ने पूछे जाने पर अपना नाम जगदीश बरवार, मदन लाल, सत्रोहन बरवार, श्रीमती शिवकुमारी पत्नी आलोक बरवार व श्रीमती मंगला पत्नी राकेश बरवार बताया। इनके विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय रवाना कर दिया गया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ