कौशांबी के सिपाही का रील वायरल, सिपाही ने जातिगत बनाई, एसपी ने रील को लिया संज्ञान, सिपाही लाइन हाजिर।
यूपी पुलिस को रील से परहेज करने के लिए सख्त हिदायत के बावजूद इंस्टाग्राम पर रील के मामले देखने को मिल जाते हैं। कौशांबी में सिपाही ने जातिगत रील बना दिया, जिसके संज्ञान में आते ही पुलिस अधीक्षक में सिपाही को तत्काल लाइन हाजिर कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सिपाही ने सोशल मीडिया पर एक ऐसा रील पोस्ट किया, जो जातिगत विवादों को हवा दे रहा था। वर्दी में ब्राह्मण का टैग वाला गाना लगाते हुए वीडियो को सोशल पर पोस्ट किया गया था। मामला संज्ञान में आते ही पुलिस अधीक्षक एक्शन मोड में आ गए तत्काल सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया।
सिपाही के रील से महकमे में खलबली
दरअसल, सराय अकिल थाने में तैनात सिपाही अंकुर तिवारी का एक ऐसा रील सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिससे पुलिस महकमे में खलबली मच गई। रील में ब्राह्मणवाद का टैग लगा होने के रील को जातीय नजरिए से देखा जाने लगा, देखते ही देखते मामले ने इतना तूल पकड़ लिया कि मामला पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह तक पहुंच गया। रील संज्ञान में आते ही एसपी ने एक्शन ले लिया। थाने में तैनात रीलबाज सिपाही अंकुर तिवारी को थाने से हटाकर पुलिस लाइन में नवीन तैनाती दे दी। जिससे, जिले में तैनात अन्य सिपाही भी रील को लेकर सतर्क हो गए है। रील आप भी देख सकते हैं 👇
कौशांबी: सिपाही लाइन हाजिर, इसी रील के कारण हुई कार्रवाई pic.twitter.com/Wvw2Ljz2af
बोले एसपी
पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह ने कहा कि वर्दी पहनकर रील बनाना पुलिस के गाइडलाइन के अनुरूप नहीं है, इससे पुलिस के आचरण के नियमावली का उल्लंघन होता है। उच्च अधिकारियों के रोक के बावजूद रील बनाया गया, जिससे अनुशासनहीनता हुई है। सिपाही को पुलिस लाइन भेज कर विभागीय जांच शुरू कराया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ