अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर नगर में संचालित अंग्रेज़ी माध्यम विद्यालय डिवाइन पब्लिक स्कूल में 77वाँ गणतंत्र दिवस अत्यंत धूमधाम, अनुशासन एवं देशभक्ति के वातावरण में मनाया गया। विद्यालय द्वारा निकाली गई भव्य प्रभात फेरी का नगरवासियों को हर वर्ष बेसब्री से इंतजार रहता है, क्योंकि वर्तमान समय में इस प्रकार की प्रभात फेरियाँ अधिकांश विद्यालयों में लगभग समाप्त हो चुकी हैं।
डिवाइन पब्लिक स्कूल की स्थापना लगभग 8 वर्ष पूर्व नगर में हुई थी। तभी से विद्यालय द्वारा प्रभात फेरी निकालने की परंपरा प्रारंभ की गई, जिसने धीरे-धीरे नगर के अन्य विद्यालयों को भी प्रेरित किया। आज भी डिवाइन पब्लिक स्कूल की प्रभात फेरी अपनी विशिष्ट प्रस्तुति, अनुशासन और देशभक्ति से ओत-प्रोत संदेशों के कारण विशेष पहचान रखती है।
इस वर्ष विद्यालय के बच्चों ने प्रभात फेरी के माध्यम से पूरे नगर का भ्रमण किया। नगर के प्रमुख चौराहों पर रुक-रुक कर बच्चों द्वारा देश के वीर शहीदों को नमन करते हुए उनके जीवन को जीवंत अभिनय के माध्यम से प्रस्तुत किया गया।
अंबेडकर चौराहा पर जलियांवाला बाग की हृदय विदारक झांकी
वीर विनय चौराहा पर ऑपरेशन सिंदूर,
चंद्रशेखर आज़ाद चौक पर उनके साहस और बलिदान से जुड़ा जीवन चरित्र,
तथा अन्य चौराहों पर प्रस्तुत किए गए देशभक्ति नाटकों ने नगरवासियों को गहरे तक प्रभावित किया । इन प्रस्तुतियों के माध्यम से बच्चों ने यह संदेश दिया कि आजादी हमें मुफ्त में नहीं मिली है। इसके लिए न जाने कितनी माताओं ने अपने पुत्रों को देश पर न्योछावर किया, कितनी स्त्रियों का सुहाग उजड़ा, तब जाकर हमारा देश गुलामी की बेड़ियों से मुक्त हुआ। कार्यक्रम में यह भी दर्शाया गया कि आज का भारत बदला हुआ भारत है — जहाँ पहले केवल बेटों के हाथों में देश की रक्षा की जिम्मेदारी थी, आज देश की बेटियाँ भी बेटों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं।
प्रबंधक आशीष उपाध्याय ने कहा कि आज आपने ऑपरेशन सिंदूर का मंचन देखा। जिस देश की बेटियाँ स्वयं अपनी रक्षा करने में सक्षम हों, उस देश की ओर कोई आँख उठाकर देखने की हिम्मत नहीं कर सकता।” मुख्य चौराहों पर किए गए इन भावनात्मक मंचनों को देखकर कई नगरवासियों की आँखें नम हो गईं। प्रभात फेरी के दौरान विद्यालय के सभी शिक्षकों ने मिलकर बच्चों की पूर्ण सुरक्षा, अनुशासन और मार्ग व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा। रास्ते में मिलने वाला हर व्यक्ति इस भव्य आयोजन की प्रशंसा करता हुआ दिखाई दिया। डिवाइन पब्लिक स्कूल न केवल गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर रहा है, बल्कि अपनी स्थापना से ही भारतीय संस्कृति, राष्ट्रभक्ति और नैतिक मूल्यों को सहेजने का कार्य भी करता आ रहा है। 77वें गणतंत्र दिवस पर आयोजित यह प्रभात फेरी उसी परंपरा का एक सशक्त और प्रेरणादायक उदाहरण बनी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ