Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...पायनियर पब्लिक स्कूल में मनाया गया गणतंत्र दिवस कार्यक्रम

अखिलेश्वर तिवारी 
जनपद बलरामपुर में 26 जनवरी को शहर के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पाॅयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड काॅलेज में ‘‘गणतन्त्र दिवस‘ मनाया गया। गणतन्त्र दिवस के अवसर पर विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी, प्रधानाचार्य समरजीत सिंह नंदा, कोषाध्यक्षा श्रीमती मीता तिवारी व उप प्रधानाचार्या/उप प्रधानाचार्य शिखा पाण्डेय, राघवेन्द्र त्रिपाठी नें प्रातः ध्वजारोहण करके राष्ट्रगान किया। इसी क्रम में तिरंगे झंडे को मार्च पास्ट द्वारा सलामी दी गयी तत्पश्चात् विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक, प्रधानाचार्य, कोषाध्यक्षा एवं उप प्रधानाचार्या उप प्रधानाचार्य सहित विद्यालय के समस्त अध्यापक अध्यापिकाओं, छात्र छात्रायें तथा समस्त स्टाफ नें देश के महान विभूतियों महात्मा गांधी, पंडित जवाहर लाल नेहरू, लाल बहादुर शास्त्री, सरदार भगत सिंह तथा बाबा भीमराव अंबेडकर के चित्र पर धूप अगरबत्ती तथा पुष्प अर्पण करके नमन किया। तत्पश्चात विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक सहित उपस्थित विद्यालय के समस्त अध्यापक अध्यापिकाओं, छात्र छात्रायें तथा समस्त स्टाफ ने एक भारतीय नागरिक होने के कारण राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता के लिए संकल्पबद्ध होकर शपथ ग्रहण किया।
 प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी नें बताया कि 26 जनवरी 1950 को पूरे 2 साल 11 महीने और 18 दिन लगाकर बनाया गया संविधान लागू किया गया था और हमारे देश भारत को पूर्ण गणतंत्रात्मक देश घोषित किया गया। हमारे देश की आजादी किसी भी एक व्यक्ति के कारण नहीं हुई बल्कि हमारे देश की आज़ादी में बहुत सारे देश भक्तों नें अपनी कुर्बानी देकर आजाद कराया। देश भक्तों ने अपने देश को गुलामी की जंजीरो से अधिक दिनों तक बंधा न देख सके अपने देश को आज़ाद कराने के लिए उन्होने अपने प्राण तक त्याग दिये उनके बलिदानों के आगे अंग्रेजों को अपने घुटने टेकने पड़े और उन्होने भारत को आज़ाद कर दिया। गणतन्त्र दिवस के दिन हम इन महान पुरूषों के बलिदान को याद करते हुये यह प्रेरणा लेते है कि हम प्रत्येक भारत वासियों को भारत के शहीदों से यह सीख लेनी चाहिए और अपने देश को ऊँचाईयों तक पहुँचाने के लिए प्रयास करते रहना चाहिए तथा हर भारतीय का कर्तव्य बनता है कि वह देश के विकास के लिए अपना पूरा योगदान दे और देश की रक्षा के लिए हर समय खड़ा रहे। विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम के अन्तर्गत देशभक्ति गीतों पर समूह नृत्य, भाषण तथा फैन्सी ड्रेस प्रस्तुत किया गया। जिसमें समूह नृत्य के अन्तर्गत क्रमशः  गीत-लंदन देखा नामक गीत पर कक्षा-1 के छात्र-छात्राओं में दिव्यांसी, अभ्येदय, तेजस, मानस, अभीख, गीत-जहां पांव मे पायल नामक गीत पर कक्षा-2 की छात्राओं में हलाता, काव्या, आराध्या, परिधि, प्रिजा, सिया, गीत-हम भारत के है नामक गीत पर कक्षा-4 की छात्राओं में आस्था, यश, श्रद्धा यादव, आव्या, श्रद्धा तिवारी, आदिती, श्रेया, नितिका, आराध्या, इबरा ने बहुत ही मनमोहक देश भक्ति नृत्य प्रस्तुत किया। भाषण के अन्तर्गत कक्षा-1 के छात्र-छात्राओं ने गणतन्त्र दिवस पर शिल्पी, अनुष्का, प्रिशा, तेजस, अभीख, आतिफ, आकर्ष, मेधावी, रत्नाप्रिया, आव्या, अनन्या, आयुश ने अपना-अपना विचार प्रस्तुत किया। फैन्सी ड्रेस के अन्तर्गत श्राविका, हादिया (रानी लक्ष्मीबाई), अर्जुन (पुलिस) कुंज, शिवासं, श्रेयांस (पं0 जवाहर लाल नेहरू) का बहुत ही सुन्दर अभिनय किया। प्रबन्ध निदेशक, प्रधानाचार्य, कोषाध्यक्षा, उप प्रधानाचार्या/उप प्रधानाचार्य अध्यापकों में अशोक कुमार शुक्ला, ए0के0 तिवारी, टी0एन0 शुक्ल, पूनम चैहान, राजमणि, लता श्रीवास्तव, किरन मिश्रा, नीलम श्रीवास्तव, नेहा श्रीवास्तव, उर्वशी शुक्ला, गरिमा शुक्ला, कपिल निषाद, विश्वनाथ तिवारी, शालिनी शुक्ला, दुर्गा प्रसाद यादव, कृष्णा गुप्ता, राजीव श्रीवास्तव एवं मनोज शुक्ला आदि सभी उपस्थित होकर ‘‘गणतन्त्र दिवस‘ को मनाया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे