अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में 26 जनवरी 2026 को सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में गणतंत्र दिवस कार्यक्रम धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। पूरे विद्यालय को तिरंगे थीम पर गुब्बारों से सजाया गया। विद्यालय में गणतंत्र दिवस के अवसर पर फूलों एवं रंगों की रंगोली बनाई गई।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर विद्यालय में मुख्य अतिथि सह निदेशिका सुजाता आनंद एवं प्रधानाचार्य आसिम रूमी द्वारा प्रातः 10 बजे झंडा फहराया गया। ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान संपन्न हुआ। तदुपरान्त विद्यालय प्राचार्य आसिम रूमी, समन्वयक राजेश जायसवाल, आफाक हुसैन, रेखा ठाकुर एवं इंदू एस. नायर ने भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित किया । इसी क्रम में देश की महापुरुर्षों के चित्र पर माल्यार्पण कर माँ भारती के वीर सपूतों को श्रद्धा सुमन अर्पित किये गए। कार्यक्रम के अगले चरण में विद्यालय के बच्चों द्वारा समूह गान संदेशे आते है गीत पर शानदार प्रस्तुत की गई। इसके बाद बच्चों ने ऑपरेशन सिंदूर पर शानदार नृत्य प्रस्तुति की। इसके बाद एनसीसी के बच्चों द्वारा फील्ड ड्रिल की गई। इसी क्रम में नन्हा मुन्ना राही हूं, इंडिया वाले एवं जलवा तेरा जलवा यूकेजी एवं फर्स्ट के बच्चों द्वारा शानदार डांस प्रस्तुत किए गया। इसके अतिरिक्त कक्षा दो से पांच के छात्रों द्वारा लेजियम और डम्बल ड्रिल परस्तुत किया गया। कार्यक्रम के मध्य में मोशन विनर्स के बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया। इसी क्रम में क्लास सेकंड एवं थर्ड के बच्चों बच्चों ने लोक नृत्य प्रस्तुत किया। बच्चों द्वारा एये वतन वतन मेरे वतन पर समूह गान प्रस्तुत किया गया। कक्षा 7 के बच्चों ने भांगड़ा पर शानदार प्रस्तुति दी। प्राचार्य श्री रूमी ने अपने अभिभाषण में बच्चों को गणतंत्र दिवस की मूल अवधारणा से परिचित कराते हुए देशभक्ति से ओत प्रोत संदेश दिया।
विद्यालय प्राचार्य आसिम रूमी जी ने बच्चों एवं समस्त अभिभावकों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए मां भारती के वीर सपूर्ती के विषय में विस्तृत जानकारी साझा की। इसी क्रम में विद्यालय के वरिष्ठ समन्वयक राजेश जायसवाल सर ने उपस्थित सभी का आभार व्यक्त किए गया। गणतंत्र दिवस के इस शुभ अवसर पर विद्यालय के निदेशक सुयश कुमार एवं सह निर्देशिका सुजाता आनंद ने समस्त अभिभावकों, बच्चे एवं जनपद वासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की। मंच संचालन का कार्य अध्यापिका खुशी सिंह, स्वेता सिंह के साथ साथ अनन्या और अद्धिक द्वारा की गई। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति के द्वारा बच्चों एवं उपस्थित समस्त अध्यापकों को जलपान के साथ-साथ मिष्ठान वितरित किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त अध्यापक मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ