अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में नव सृजित मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय में चल रहे परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य शुक्रवार से विधिवत शुरू हो गया है। मूल्यांकन के प्रथम दिन कॉमर्स विषय की परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच प्रारंभ की गई।
30 जनवरी को मां पटिया श्री विश्वविद्यालय मे परीक्षा कॉपियों के मूल्यांकन का कार्य प्रारंभ हो गया । घूघुलपुर स्थित राजकीय इंटर कॉलेज को मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है, जहां कड़ी निगरानी और पूरी पारदर्शिता के साथ उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जा रहा है। विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा मूल्यांकन कार्य को सुचारु रूप से संपन्न कराने के लिए अनुभवी शिक्षकों की टीम गठित की गई है। मूल्यांकन कार्य के लिए प्रोफेसर विमल प्रकाश वर्मा को समन्वयक, डॉक्टर अरुण कुमार को सह-समन्वयक तथा डॉ. विनीत कुमार को सदस्य नियुक्त किया गया है। पहले दिन एमएलके पीजी कॉलेज के वाणिज्य विभाग के डॉ. श्रीकृष्ण त्रिपाठी और डॉ. के.पी. मिश्रा ने कॉमर्स विषय की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू किया ।कुलपति प्रोफेसर रवि शंकर सिंह ने स्वयं रजिस्ट्रार परमानंद सिंह और परीक्षा नियंत्रक दिनेश कुमार मौर्य के साथ मूल्यांकन केंद्र का निरीक्षण किया । उन्होंने निर्देश दिए कि उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूरी निष्पक्षता, पारदर्शिता और स्वच्छता के साथ किया जाए, ताकि विद्यार्थियों को समय पर और न्यायसंगत परिणाम मिल सके।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ