अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पायनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कालेज में शुक्रवार को वार्षिक विज्ञान एवं चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
30 जनवरी को नगर के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पाॅयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड काॅलेज में वार्षिक विज्ञान एवं चित्रकला प्रदर्शनी समारोह का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी, प्रधानाचार्य समरजीत सिंह नंदा, कोषाध्यक्षा मीता तिवारी के साथ मुख्य अतिथि डाॅ0 राजीव रंजन विभागाध्यक्ष वनस्पति विज्ञान एमएलके पीजी कालेज ने मां सरस्वती के चरणों में द्वीप प्रज्जवलित करके पुष्प अर्पित किया।
प्रकंबन्ध निदेशक, प्रधानाचार्य एवं कोषाध्यक्षा ने मुख्य अतिथि को बुके देकर, बैज लगाकर व अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत व अभिनन्दन किया। समारोह में स्वागत गीत व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सर्वप्रथम कक्षा 2, 4 एवं 5 के छात्र-छात्राओं ने मां सरस्वती के समक्ष बड़ा ही मनमोहक सरस्वती वन्दना (या कुन्देंदु तुषार हार) प्रस्तुत किया जिसमें इफरा, नैनसी, काव्या, स्नेहा, दिव्यांसी ने प्रतिभाग किया। तत्पश्चात् कक्षा-2, 4 व 5 की छात्राओं ने स्वागत नृत्य में गीत-सांसो की सरगम सुस्वागतम पर मरियम, श्रृष्टि, श्रेया, मोहनी, आकृति ने बहुत ही मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया।
चित्रकला प्रदर्शनी समारोह के अतिथियों में वीपी सिंह प्रधानाचार्य केन्द्रीय विद्यालय बलरामपुर, हेमन्त तिवारी प्रधानाचार्य मार्डन इंटर कालेज बलरामपुर, डाॅ. शिवानंद पाण्डेय, डा0 सदगुरू प्रकाश, डाॅ. जे0पी0 तिवारी डाॅ0 आशीष कुमार लाल, डाॅ0 लवकुश पाण्डेय, डाॅ0 आलोक कुमार शुक्ला एमएलके पीजी कालेज, दिलीप कुमार श्रीवास्तव डीएवी इंटर कालेज, इंदु भूषण जायसवाल आयकर अधिवक्ता बलरामपुर, अखिलेश्वर तिवारी लाइव टू डे इंडिया टी0वी0 एवं जन एक्सप्रेस समाचार बलरामपुर, वेद प्रकाश मिश्रा क्राइम जंक्शन बलरामपुर, राम कुमार मिश्रा डी0डी0 न्यूज बलरामपुर का विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक, प्रधानाचार्य एवं कोषाध्यक्षा ने बुके देकर, बैज लगाकर व अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत व अभिनन्दन किया। साथ ही प्राइमरी ग्रुप के अनुभवी पैनल के जजों में प्राइमरी ग्रुप अंग्रेंजी विषय में सलमा खान, आफरीन, हिन्दी विषय में स्वर्णा मिश्रा, सुनीता मिश्रा, गणित विषय में अंकिता श्रीवास्तव, वीएन तिवारी, विज्ञान विषय में अंकिता श्रीवास्तव, रूबी दास, सामाजिक विषय में स्वर्णा मिश्रा, सौम्या मिश्रा, कम्प्यूटर विषय में प्रतिमा सिंह, कुुंवर सिंह। जूनियर ग्रुप में हिन्दी विषय में स्वर्णा मिश्रा, गणित विषय में अमिता श्रीवास्तव, विज्ञान विषय में सारिका श्रीवास्तव, सामाजिक विषय में स्वर्णा मिश्रा, सौम्या मिश्रा, कम्प्यूटर में प्रतिमा सिंह, उमेश तिवारी।
सीनियर ग्रुप में हिन्दी विषय में सौम्या मिश्रा गणित विषय में डाॅ0 लवकुश पाण्डेय, कम्प्यूटर विषय में प्रतिमा सिंह, जीव विज्ञान विषय में डाॅ0 राजीव रंजन, डा0 सदगुरू प्रकाश, रसायन शास्त्र विषय में हेमन्त तिवारी, भौतिकी शास्त्र विषय में डाॅ0 लवकुश पाण्डेय, अर्थशास्त्र विषय में डाॅ0 आशीष कुमार लाल, डाॅ0 आलोक कुमार शुक्ला, इतिहास विषय में डाॅ0 आशीष कुमार लाल, सौम्या मिश्रा बलरामपुर, वाणिज्य विषय में डाॅ0 आशीष कुमार लाल, डाॅ. शिवानंद पाण्डेय, डाॅ0 आर0बी0 सिंह बलरामपुर का विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक ने बुके देकर, बैज लगाकर व अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत व अभिनन्दन किया। वार्षिक विज्ञान एवं चित्रकला प्रदर्शनी में प्राइमरी ग्रुप कक्षा-1 से संज्ञा, कम्प्यूटर के भाग, सांची का स्पूप, आकार, मौसम के प्रकार, परिवहन के प्रकार, कक्षा-2 से संज्ञा, कम्प्यूटर के भाग, सांची का स्पूप, आकार, मौसम के प्रकार, परिवहन के प्रकार, कक्षा-3 से संज्ञा, सोशल नेटवर्किंग, सांची का स्पूप, रोमन अंक, संचार का साधन, पौधो का भाग, कक्षा-4 से विशेषण और संपीड़न की डिग्री, सोशल नेटवर्किंग, उपसर्ग, विभिन्न आकृतियों की परिधि और क्षेत्रफल, परिवहन के साधन, ग्रीन हाउस का प्रभाव, कक्षा-5 से विशेषण, और संपीडन की डिग्री, कम्प्यूटर उपकरण, डेटा प्रबंधन, पृथ्वी बचाओ, ज्वालामुखी विस्फोट, कक्षा-6 से लाइव वेबसाइट बनाना, एचटीएमएल का उपयोग करके वेबसाइट बनाना, संज्ञा, पूर्वसर्ग का कार्यशील माॅडल, ज्यामितीय आकृतियों का उपयोग करके शहर का माॅडल, पृथ्वी का घूर्णन, सजीव जगत में विविधता, कक्षा-7 से एचटीएमएल का उपयोग करके वेबसाइट बनाना, समास, पूर्वसर्ग का कार्य माॅडल, पाइथागोरस प्रमेंय का कार्य माॅडल, वायुमंडल की परतें, भूकंप अलार्म, कक्षा-8 से एचटीएमएल का उपयोग करके वेबसाइट बनाना, लेख का पेड़, दो बैलों की कथा, वर्गाकार मशीन माॅडल, मृदा प्रोफाइल, प्रदूषण कार्यशील माॅडल, कक्षा-9 से न्यूराॅन (तंत्रिका कोशिका), रूथर फोल्ड फाॅइल प्रयोग, पायनियर पब्लिक स्कूल की लाइव वेबसाइट , लाइव कौशल उद्धरण और तकनीक, लालकिला, चतुर्भुज, कार्यशील माडल हरित ऊर्जा, कार्यशील माॅडल पृथ्वी की भौतिक विशेषताएं, कक्षा-10 से न्यूरान, उद्योगों के लिए कार्बन शुद्धिकरण, पायनियर पब्लिक स्कूल की लाइव वेबसाइट, लाइव कौशल उद्धरण और तकनीक, कबीरदास, त्रिकोणमति का अनुप्रयोग, वर्षा सेंसर का कार्यशील माॅडल, सतत विकास, कक्षा-11 से वायु प्रदूषण का जैव प्रौद्योगिकी नियंत्रण, सीएजी, वाल्ट व्हाइटमैन, कार्यशील माडल, शंकु खंड, खाद्य आधारित प्रबंधन, नए संसद भवन का माॅडल, कक्षा-12 से उन्नत जल प्रबंधन, परमाणु ऊर्जा संयंत्र, शेयर बाजार, तुलसीदास, त्रिकोणमिति पार्क, प्रदूषण नियंत्रण एवं आर0बी0आई0 आकर्षक का केेन्द्र रहा।
अनुभवी पैनल के जजों नें बच्चों से उनके द्वारा बनाये गये माडलों पर विभिन्न प्रश्नों को पूछा एवं बच्चों ने उनका उत्तर सटीक एवं स्पष्टता से देते हुए अधिकारियों को संतुष्ट किया। इसके साथ ही मुख्य अतिथि एवं सम्मानित अतिथियों नें विज्ञान एवं कला का महत्व बताते हुए बच्चों को प्रोत्साहित किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डाॅ0एम0पी0 तिवारी, प्रधानाचार्य समरजीत सिंह नंदा, उप प्रधानाचार्या शिखा पाण्डेय, कोषाध्यक्षा मीता तिवारी नें आये हुए सम्मानित जजों को उपहार देकर सम्मानित किया । सभी कार्यक्रम में समस्त विद्यालय परिवार कोषाध्यक्षा मीता तिवारी, उप प्रधानाचार्या उप प्रधानाचार्य शिखा पाण्डेय, राघवेन्द्र त्रिपाठी अध्यापकगण में ए0के0 तिवारी, टी0एन0 शुक्ला, पूनम चैहान, रूबी त्रिपाठी, राजमणि तिवारी, लता श्रीवास्तव, किरन मिश्रा, नीलम श्रीवास्तव, उर्वशी शुक्ला, कपिल निषाद, शालिनी शुक्ला, कुंवर सिंह, अभिषेक जायसवाल, ए0के0 तिवारी, अशोक शुक्ला, मनोज शुक्ला एवं राजीव श्रीवास्तव, संतोष कुमार श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे। सभी नें अपना-अपना दायित्व कुशलतापूर्वक सम्भाला। अन्त में स्कूल के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0 पी0 तिवारी नें मुख्य अतिथि एवं सम्मानित अतिथियों को ह्दय से धन्यवाद ज्ञापित किया। तत्पश्चात् सभी अध्यापक अध्यापिकाओं एवं विद्यालय परिवार के कर्मचारियों को धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम का समापन किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ