Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

गोंडा:पुलिस प्रशासन ने करोड़ों की संपत्ति को किया जब्त



उत्तर प्रदेश के गोंडा में पुलिस प्रशासन ने गैंगस्टर के आरोपी के करोड़ों रुपए के संपत्ति को जब्त करते हुए बड़ी कार्रवाई की है। आरोपी की जब्त संपत्तियों में मकान भूमि और पांच मोटरसाइकिल शामिल हैं।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलवार को जिलाधिकारी नेहा शर्मा के आदेश पर सदर उपजिलाधिकारी अवनीश त्रिपाठी, सदर क्षेत्राधिकारी शिल्पा वर्मा, धानेपुर थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार राय ने भारी पुलिस फोर्स व राजस्व टीम के साथ इटियाथोक थाना क्षेत्र में कार्रवाई की है।

इटिया थोक में कुर्की की कार्रवाई: टीम ने इटियाथोक थाना क्षेत्र के बेलवा दरियापुर हरदो पट्टी गांव के रहने वाले गैर इरादतन हत्या के आरोपी बलराम तिवारी उर्फ शिवकुमार तिवारी पुत्र महादेव तिवारी के यहां कार्रवाई करते हुए खरीदे गए तीन मकान भूमि सहित, चार मोटरसाइकिल जब्त किया है। मामले में अपर पुलिस अधीक्षक का कहना है कि आरोपी ने आपराधिक कार्यों में गैंग लीडर था, आपराधिक कार्यों को करके संपत्ति अर्जित की थी। वहीं थाना क्षेत्र के विचऊपुरवा दरियापुर हरदो पट्टी गांव के रहने वाले दूसरे आरोपी अनिल कुमार पुत्र शेषराम उर्फ शेषनारायण दूबे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस प्रशासन ने एक मोटरसाइकिल जब्त किया है। मामले में पुलिस का कहना है कि अनिल कुमार बलराम तिवारी के गैंग में बतौर सदस्य काम करता था। गलत कामों के जरिए रुपए कमाकर खरीदी गई मोटरसाइकिल जब्त की गई है।

करोड़ों की संपत्ति: मामले में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत ने बताया कि जिलाधिकारी गोंडा के आदेश पर गैंगस्टर एक्ट अधिनियम के तहत पुलिस टीम ने जब्तीकरण करते हुए करवाई किया है, जिसमें जप्त की गई पांच मोटरसाइकिलों को धानेपुर पुलिस में दाखिल किया गया है। उन्होंने बताया कि जब्त किए गए मकान व वाहनों की कुल कीमत एक करोड़ नौ लाख इक्तालिस हजार रुपए है।

गंभीर मुकदमे: अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ इटियाथोक पुलिस में विभिन्न गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है। आरोपी के खिलाफ धानेपुर पुलिस के द्वारा उत्तर प्रदेश गैंगस्टर अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे