Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...सड़क सुरक्षा का नियमों के प्रति छात्र-छात्राओं को किया गया जागरूक



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पायनियर पब्लिक स्कूल और कॉलेज में मंगलवार को सड़क सुरक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।


28 जनवरी को शहर के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पाॅयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड काॅलेज में ‘‘सड़क सुरक्षा कार्यक्रम‘‘ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी ने आये हुये मुख्य अतिथि बृजेश कुमार यादव एआरटीओ बलरामपुर सम्मानित अतिथि यातायात प्रभारी निरीक्षक बलरामपुर एवं डा0 शिवानंद पाण्डेय विभागाध्यक्ष अर्थशास्त्र एम0एल0के0 पी0जी0 कालेज, बलरामपुर को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने सभी बच्चों को वाहन सम्बन्धित नियमों की जानकारी देते हुए कहा कि आप सभी स्वयं एवं अपने माता-पिता को बताये कि यातायात के नियमों का पालन करें, वाहन चलाते समय हेल्मेट का प्रयोग करें, विद्यालय के निकट वाहन धीमी गति से चलायें, वाहन प्रदूषण की नियमित जांच करायें, रात्रि में डीपर का प्रयोग करें, सीट बेल्ट का उपयोग करें, गाड़ी चलाते समय मोबाइल पर बातें न करें, बाई ओर से ओवाटेक न करें, मोड एवं चैराहों पर गाड़ी धीमी रखें, बिना बैध लाइसेंस के गाड़ी न चलायें, 16 वर्ष से कम उम्र के लोगो के लिए कोई भी दो पहिया या चार पहिया वाहन चलाना प्रतिबन्धित है, 16 से 18 वर्ष तक उम्र के लोगों को गियर वाली गाड़ी प्रतिबन्धित है, बैध परमिट, ड्राइविंग लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन किताब और बीमा के कागजात सदैव अपने पास रखें। सुरक्षित चलने में ही यात्रा का आनन्द है। याद रखें कि समय बहुमूल्य है किन्तु जीवन अमूल्य है। साथ ही आये हुए मुख्य अतिथि ने प्रबन्ध निदेशक सहित सभी सम्मानित अतिथियों एवं सभी अध्यापक अध्यापिकाओं तथा छात्र-छात्राओं को विद्यालय के प्रांगण में यातायात के नियमों का पालन करने के लिए विद्यालय के प्रांगण में शपथ ग्रहण करवाया। अन्त में प्रबन्ध निदेशक ने सभी छात्र-छात्राओं को बताया कि सरकार द्वारा चलाये गये सड़क सुरक्षा अभियान के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आप लोग अक्षरसः पालन करें। इस अवसर पर विद्यालय के उप प्रधानाचार्या प्रधानाचार्य शिखा पाण्डेय, राघवेन्द्र त्रिपाठी सहित समस्त अध्यापक अध्यापिकाएं उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे