अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में पायनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कालेज के प्रबंध निर्देशक डॉ एमपी तिवारी ने दीपावली से पूर्व गुरुवार को ग्रामवासियों में वस्त्र तथा खाद्य वस्तुओं का वितरण किया गया।
16 अक्टूबर को शहर के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पाॅयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड काॅलेज में दीपावली से पूर्व विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एमपी तिवारी, प्रधानाचार्य सैयद इकलाख हुसैन, उप प्रधानाचार्या शिखा पाण्डेय, सहित विद्यालय के अध्यापक अध्यापिकाओं तथा समस्त छात्र छात्राओं के द्वारा विद्यालय के निकट गांव कालीथान के ग्रामवासियों के गरीबों में वस्त्र तथा खाद्य वस्तुओं का वितरण किया गया। प्रबन्ध निदेशक सहित विद्यालय के अध्यापक अध्यापिकाओं तथा समस्त छात्र छात्राओं ने गांव में वस्त्र तथा खाद्य वस्तुओं का वितरण किया । विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा अपने-अपने घरों से लाये हुए सामानों मेें पैंट, शर्ट टी शर्ट, सलवार, शूट, धोती, कुर्ता, पायजामा, दिया, मोमबत्ती, तेल, लइया, मिठाई लाकर विद्यालय के निकट गांव में जाकर गांववालों में वितरित किया। त्योहार से पूर्व सामग्री पाकर गांव के सभी गरीब गांववासी खुशी से झूम उठे। इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक सहित अध्यापक अध्यापिकाओं ने गांववासियों को दीपावली के उपलक्ष्य में खाने-पीने का सामान वितरित करवाया। कार्यक्रम में सहयोग करने वाले छात्र-छात्राओं में कक्षा- नर्सरी से नवनीत, कृतिका, सैयद हादिया, एलकेजी से नमन, सौर्य, मो0 अदनान, आकृति, शिव मंगल, अर्थव, एकांस, वेदांस, अनन्या, आसिका यूकेजी से आराध्या, अभिषेक, संध्या, वीर प्रताप, अर्थव, शिवासं कक्षा-1 से रिया, ओम गुप्ता, रीत, मिसिका, यसिका, वैष्णवी, शिल्पी, कृतिका, मानस, प्रिया कक्षा-2 से हलाता, जयश, अयांश, रूचिता, सर्वेश, दैविक, रितुविजा, परिधि, प्रेरणा, अर्पण, रूद्र श्रीवास्तव, रूद्र सिंह, समद, अयान, इरशाद, अखण्ड कक्षा-3 से मोहनी, सुशांत, सक्षम, आदित्य, इशिता, एनुल, दिव्यांस, निधि, पारूल, कुशल, वरूण, उजैर, आरव, अयांश, स्वास्तिका कक्षा-4 से प्रथमेश, संस्कार, सूर्यांश, रूद्र प्रताप, अनस, आदित्य राज, अवन्तिका, आरव, विराट, मिष्ठी, श्रृष्टि, अनिकेत, नित्या, यशवी, श्रद्धा, कोमल, आर्यन कक्षा-5 से हर्ष, लवण्या, वर्षान, सिफा, श्रेया, सौम्या, यशवर्धन, रूचिता, श्रृष्टि, आकृति, आरोही, हर्ष, रत्नप्रिया साथ ही कक्षा-6 से कक्षा-12 आदि बच्चों ने बढ़-चढ़ कर गांववासियों की सहायता की। प्रबन्ध निदेशक डा0 एमपी तिवारी, प्रधानाचार्य सैयद इकलाख हुसैन सहित विद्यालय के उप प्रधानाचार्या प्रधानाचार्य शिखा पाण्डेय, किरन मिश्रा, नीलम श्रीवास्तव, उर्वशी शुक्ला, पूनम चैहान, मोहनी जायसवाल, नाजिया अंसारी, राजमणि आदि सभी अध्यापक अध्यापिकायें उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ