Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...लोकतंत्र रक्षक सेनानी को दी गई श्रद्धांजलि


अखिलेश्वर तिवारी 
जनपद बलरामपुर में गुरुवार को क्रांतिकारी विचार मंच द्वारा हनुमानगढ़ी मंदिर पर शोक सभा का आयोजन किया गया ।
16 अक्टूबर को लोकतंत्र रक्षक सेनानी एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व प्रचारक, वर्तमान में अयोध्या धाम के कारसेवक पुरम के वेद विद्यालय के संचालन समिति में दायित्वान राधेश्याम मिश्र के निधन पर क्रांतिकारी विचार मंच द्वारा हनुमानगढ़ी मंदिर सभागार में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। सभा के दौरान राधेश्याम मिश्र के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रंद्धाजलि दी गई। बताते चलें कि  राधेश्याम मिश्र पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे, उनका इलाज लखनऊ के मेडिकल कॉलेज में चल रहा था। बीते 8 अक्टूबर 2025 को उनका इलाज के दौरान निधन हो गया। उनके निधन से संघ सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों में शोक की लहर दौड़ गई। राजकीय सम्मान के साथ उनके पैतृक ग्राम लोहेपनिया में अंतिम संस्कार किया गया। 
राधेश्याम मिश्र बाल्यकाल से ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े और अपना पूरा जीवन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचार प्रसार करने में समर्पित कर दिया। क्रांतिकारी विचार मंच द्वारा आयोजित श्रंद्धाजलि सभा के दौरान लोगों ने उनसे जुड़े स्मृतियों को साझा करते हुए याद कर नमन किया। इस दौरान श्रीराम जन्मभूमि के विजई पक्षकार राजेंद्र सिंह, हनुमानगढ़ी के व्यवस्थापक महेंद्र दास, आरएसएस के विभाग संघ चालक सौम्य अग्रवाल, बौद्ध भिक्षु भन्ते विमल तिस्, ओम प्रकाश मिश्र, यदुनंदन मिश्र, गोमती प्रसाद त्रिपाठी, उमेश मणि दीक्षित, नरेंद्र श्रीवास्तव, डॉ दिव्य दर्शन तिवारी, संजय शर्मा, प्रमोद चौधरी, सुनील कसेरा, डीपी सिंह तथा क्रांतिकारी विचार मंच के संरक्षक हरिवंश सिंह, अध्यक्ष जय प्रकाश सिंह, संयोजक इंदु भूषण जायसवाल, उपाध्यक्ष कमलेश त्रिपाठी, महामंत्री डॉ तुलसीष दुबे, जय प्रकाश श्रीवास्तव, अम्बरीष शुक्ल, भानु प्रकाश, ओमप्रकाश दुबे, श्रीप्रकाश गुप्त, सुनील पांडे, अरुण गुप्ता, दुर्गेंद्र पाठक, योगी शुक्ल, ओम प्रकाश चौरसिया, जगदंबा प्रसाद मिश्र, नंद कुमार पाठक, राधेश्याम गुप्त, रजत पांडे, सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे