अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के विकास खंड सदर क्षेत्र अंतर्गत अगरहवा चौराहे पर श्री श्री 108 जय मां दुर्गे रामलीला संकीर्तन समाज द्वाराड आयोजित रामलीला सातवें दिन मंगलवार की रात्रि मे रावण द्वारा विभीषण का त्याग, विभीषण द्वारा भगवान श्री राम के शरणागत तथा अंगद रावण संवाद तक का मंचन किया गया । रामलीला मंचन अनुभवी कलाकारों द्वारा किया जा रहा है ।
कमेटी के प्रबंधक श्री राम पांडे ने बताया कि विगत 39 वर्षों से रामलीला का मंचन स्थानीय कलाकारों द्वारा किया जा रहा है । कुछ डांसर को छोड़कर शेष सभी कलाकार स्थानीय रहते हैं। उन्होंने बताया कि कलाकार अपनी मेहनत, लगन तथा अनुभव के बदौलत सजीव चित्रण करने का प्रयास कर रहे हैं । रामलीला मंचन देखने केलिए बड़ी संख्या में महिला, पुरुष तथा बच्चे पहुंच रहे हैं । सभी के बैठने के उचित प्रबंध किए गए हैं ।
रामलीला का समापन 18 अक्टूबर को श्री राम राज्याभिषेक के साथ किया जाएगा । 23 अक्टूबर को विशाल भंडारे आयोजन प्रस्तावित है । उन्होंने बताया कि प्रतिदिन अतिथियों के पहुंचने का क्रम लगातार जारी है । रामलीला कमेटी द्वारा मंचन के दौरान अतिथियों का स्वागत अभिनंदन भी किया जा रहा है । 39 वर्ष पहले रामलीला मंचन की शुरुआत संस्थापक-स्व० सूर्य नारायण तिवारी व स्व० श्याम सुन्दर तिवारी द्वारा किया गया था । प्रत्येक वर्ष लगतार मंचन का कार्य चल रहा है ।
मंचन के सफल संचालन में संरक्षक-आजाद सिंह, अध्यक्ष शशिकान्त त्रिपाठी (एड.) जिला महामंत्री प्रधान संघ बलरामपुर, उपाध्यक्ष विजय तिवारी बृजेन्द्र तिवारी, महामंत्री संदीप तिवारी, जनरल मैनेजर रानू सिंह प्रधान लुचुईया, आडीटर मंत्री सुनील उपाध्याय, कोषाध्यक्ष अर्जुन उपाध्याय, संचालक नान बाबू तिवारी, स्टेज व्यवस्थापक जगदीश उपाध्याय, राज कुमार उपाध्याय, मुख्य सीनरी फिटर बाबा शोभाराम शुक्ल, सह सीनरी फिटर राजेश जायसवाल प्रदीप चौधरी राजेश उपाध्याय, सह संचालक भुवनेश्वर तिवारी, माल बाबू तिवारी, श्रृंगार कक्ष व्यवस्थापक वी० के० टी०, ओंकार मिश्र, बिजय बारी, प्राऊण्टर रवि तिवारी, राहुल उपाध्याय, स्टेज सहायक मनोज तिवारी, विवेक तिवारी, सुनील शुक्ल (डाक्टर), प्रहरी योगेन्द्र तिवारी, पप्पू उपाध्याय, मीडिया प्रभारी अवधेश तिवारी, मंत्री कमल तिवारी, श्यामू जायसवाल अति विशिष्ट सहयोगी लड्डू दूबे (गंगापुर लखना), जयप्रकाश तिवारी, (उदयराज पुरवा) प्रधानाध्यापिका कम्पोजिट विद्यालय अजबनगर, श्रवण शुक्ला (प्रबन्धक पी०सी०एम० न्कूल) जुगुल किशोर मित्र (सोनू), राम जी मित्रा (भटिंडा), डा० रिन्कू यादव (रमनगरा), मन्टू सिंह (झलहिया), बाबू मित्रा (प्रधान कलवारी), महेश मिश्रा (प्रधान विशुनीपुर), प्रदीप (प्रधान पचीठे), मंजू सिंह (अमरहवा), रविन्द्र तिवारी (जमुनहा), डायमण्ड मिश्रा (गोकरन शिवाला), राज कुमार पाण्डेय (मिश्रौलिया), राज कुमार यादव (सफाई कर्मी), शशिभूषण तिवारी, रमांशकर तिवारी (तिवारी मेडिकल स्टोर), अजय मिश्रा (बहादुरापुर), धनेश्वर शुक्ला, विशिष्ट सहयोगी बाबू मिश्रा (जमुनही), नरेन्द्र नाव शुक्ला (जमुनही), रामचन्द्र मिश्र, धर्म सिंह, लक्ष्मण शुक्ला, सतीश शुक्ला, रामलगन, रामचन्दर पासवान, अयोध्या प्रसाद, तीरथ प्रजापति, मोहित तिवारी, दिनेश, बाबादीन जायसवाल, डा० छेद्दन लाल, श्रवण सोनी, रामानन्द जायसवाल, रामअवध जायसवाल, शिवम मिश्रा, संसारमणि उपाध्याय, ओमप्रकाश गुप्ता, पाठक इलेक्ट्रानिक, घनश्याम गौतम (कोटेदार), रामकुमार खाद भण्डार, रिन्शू सिंह (झलहिया), डा० सुरेश मिश्रा (बिजलीपुर), कमल कारपेन्टर, कीर्तवर्धन सिंह, भीमशंकर, गोलू गौतम, बन्टी जायसवाल, बब्लू जायसवाल, हनुमान प्रसाद, लाल प्रताप सिंह, अवनीश मिश्रा, सोनू सिंह (अमरहवा), भोंदू यादव (अमरहवा), शिवकुमार गुप्ता द्वारिका तिवारी नंगाराम उपाध्याय, अशोक उपाध्याय, मुख्य कार्यकर्ता रिंकू शुक्ता, विनीतः शुक्ला, बीरेन्द्र शुक्ला, ममतेश्वर तिवारी, शशिमोहन तिवारी (छोटू), चन्द्र प्रकाश तिवारी, अंकुर तिवारी, ओम तिवारी, विनय तिवारी, भीमशंकर तिवारी, बब्लू तिवारी, सुनील प्रजापति, अभय कुरील, तीरथ प्रजापति, संजय उपाध्याय, घनश्याम यादव (अमरहवा), ओमकार वाट्व, विजय वाट्य, महेश उपाध्याय, अमन उपाध्याय, सोमनाव शुक्ला, रक्षाराम प्रजापति, गुरुदीन प्रजापति, दांशु शुक्ला, विवेक शुक्ला, हर्षित सिंह, गौरव मिश्रा, सुरेश शुक्ल (हुकई), रमेश शुक्ल (ननके), जयेन्द्र मिश्र, घनश्याम तिवारी, गोलू शुक्ला, राजा तिवारी, शतीश शुक्ल, लवकुश शुक्ला, दद्दन तिवारी की प्रमुख भूमिका है । उन्होंने बताया कि आयोजन स्थानीय लोगों के अलावा समाज सेवियों तथा जन प्रतिनिधियों के सहयोग से सुचारू रूप से संपन्न कराया जा रहा है ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ