अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के एमएलके पीजी कालेज में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा मंगलवार को दान उत्सव के अंतर्गत स्वच्छता का मानव जीवन मे महत्व विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
14 अक्टूबर को प्राचार्य प्रो जनार्दन प्रसाद पाण्डेय के निर्देशानुसार राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी डाॅ रमेश कुमार शुक्ल के संचालन मे दान उत्सव 2025 के अंतर्गत स्वच्छता का मानव जीवन मे महत्व विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस प्रतियोगिता मे स्नातक के विभिन्न विषयो के स्वयंसेवक तथा स्वयं सेविकाओं ने भाग लिया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्राचार्य प्रो जनार्दन प्रसाद पाण्डेय थे । विशिष्ट अतिथि राजनीति विभाग के एसिसटेंट प्रोफेसर डाॅ आशीष कुमार लाल थे । राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी डाॅ रमेश शुक्ल ने प्राचार्य प्रो जनार्दन प्रसाद पाण्डेय तथा अन्य अतिथियो का स्वागत परंपरागत ढंग से अंग्रेजी विभाग के सभागार मे किया । तत्पश्चात कार्यक्रम पदाधिकारी डाॅ रमेश शुक्ल ने दान उत्सव के महत्व के विषय मे संक्षेप मे छात्र छात्राओं तथा स्वयंसेवक एवं स्वयं सेविकाओं को जानकारी दी । अपने सम्बोधन डाॅ शुक्ल ने छात्र छात्राओं से कहा कि निबंध लेखन की कला के विकास से प्रतियोगी परीक्षाओं मे छात्र छात्राओं के सफल होने की सम्भावनाओं मे वृद्धि होती है । डाॅ शुक्ल ने अंग्रेजी के प्रसिद्ध निबंधकार फ्रांसिस बेकन के व्यक्तित्व तथा कृतित्व पर संक्षेप मे प्रकाश डाला । प्राचार्य प्रो जनार्दन प्रसाद पाण्डेय ने राष्टीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी डाॅ रमेश शुक्ल को दान उत्सव के अंतर्गत निबंध प्रतियोगिता के सफल आयोजन पर बधाई दी । डाॅ आशीष लाल ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आत्मकथा सत्य के साथ प्रयोग के विषय मे संक्षेप मे छात्र छात्राओं को जानकारी दी तथा महात्मा गांधी के स्वच्छता संबंधी विचार के विषय मे संक्षेप मे बतलाया । प्रतियोगिता के संचालन मे डाॅ अभय नाथ ठाकुर, डाॅ विनीत कुमार, सिद्धार्थ महंता, शिवम सिंह व आर्या तिवारी उपस्थित थे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ