अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के इंडो नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल नवीं वाहिनी के जवानों ने ग्रामीणों के सहयोग बघेल खंड गांव में लगी भीषण आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया ।
13 जनवरी 2026 के दोपहर में 09 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बलरामपुर के कार्यक्षेत्र अंतर्गत डी समवाय सह सीमा चौकी गुरुंगनाका के सीमावर्ती बघेलखंड गांव में आग लगने की सूचना मिलते ही एसएसबी डी समवाय की त्वरित कार्यवाही दल (QRT टीम) ने फौरन घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाने हेतु साहसपूर्ण कार्रवाई की। एसएसबी जवानों ने सर्वप्रथम ग्रामीणों की जानमाल को सुरक्षित बाहर निकाला तथा निष्ठापूर्वक प्रयास कर आग बुझाई। इस अग्निकांड में कुल 03 घर जलकर राख हो गए, जिसमें एक बकरी के बच्चा की दुखद मृत्यु के साथ साथ एक मोटरसाइकिल, एक साइकिल एवं इन घर में रखे अनाज, कपड़े जलकर नष्ट हो गई। सशस्त्र सीमा बल के जवान हमेशा सीमा सुरक्षा के साथ-साथ स्थानीय समुदाय की सेवा के लिए तत्पर रहते हैं। इस घटना में जवानों की त्वरित एवं समन्वित कार्यवाही से बड़ा हादसा टल गया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ