अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित डीएवी इंटर कालेज के शिक्षक अशोक तिवारी ने पुलिस अधीक्षक तथा जिला विद्यालय निरीक्षक को पत्र देकर प्रबंधक संजय तिवारी पर उनके साथ मारपीट करने तथा क्लास रूम में अभद्रता करने का गंभीर आरोप लगाया है । प्रबंधक ने पूरे आरोप को सिरे से खारिज कर दिया है।
13 जनवरी को डीएवी इंटर कॉलेज में प्रबंधक पर एक शिक्षक अशोक तिवारी को कक्षा के भीतर थप्पड़ मारने का आरोप लगा है। इस घटना के बाद कॉलेज परिसर से लेकर सड़क तक छात्रों ने जमकर हंगामा किया।
पीड़ित शिक्षक ने की पुलिस अधीक्षक से शिकायत
पीड़ित शिक्षक अशोक तिवारी ने पुलिस अधीक्षक को दिए पत्र में कहा है कि वह कक्षा संख्या 16 में प्री-बोर्ड परीक्षा करा रहे थे। इसी दौरान प्रबंधक संजय तिवारी कक्षा में आए और डीआईओएस को छात्रों की फीस की रसीद देने को लेकर विवाद करने लगे। शिक्षक द्वारा डीआईओएस के आदेश का हवाला देने पर प्रबंधक आपा खो बैठे और उन्हें थप्पड़ मार दिया। उन्होंने जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है। घटना से आक्रोशित छात्र शिक्षक के समर्थन में कक्षाओं से बाहर आ गए। पीड़ित शिक्षक स्कूल से निकलकर कोतवाली की ओर भागे और रास्ते में सड़क पर लेटकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और छात्रों व शिक्षक को समझा-बुझाकर स्कूल वापस भेजा । इसी बीच कॉलेज परिसर में छात्रों का प्रदर्शन और तेज हो गया, जिसमें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ता भी शामिल हो गए। छात्रों ने प्रबंधक पर अवैध फीस वसूली का आरोप लगाया। उनका कहना था कि निर्धारित फीस लगभग 1200 रुपए है, लेकिन उनसे करीब 4500 रुपए वसूले जा रहे हैं। फीस बढ़ोतरी को लेकर छात्रों का गुस्सा और भड़क गया, जिसके बाद भारी पुलिस बल तैनात किया गया ।एबीवीपी कार्यकर्ताओं के साथ छात्र सड़क पर उतर आए और कॉलेज गेट पर ताला लगा दिया । प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक चंदन कुमार पांडे मौके पर पहुंचे। उन्होंने छात्रों से ज्ञापन लिया और पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद स्थिति शांत हुई। प्रदर्शन के समय एबीवीपी की जिला मंत्री कीर्ति, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य मानसी शर्मा, डी ए वी इंटर कालेज इकाई अध्यक्ष आनंद पांडेय, मोहित, पंकज, मनोज गुप्ता , विजय वर्मा, राजेश शर्मा व अम्बुज भार्गव सहित बड़ी संख्या में छात्र मौजूद रहे।
शिक्षक अशोक तिवारी का आरोप
पीड़ित शिक्षक अशोक तिवारी ने प्रबंधक पर फर्जी तरीके से सेवा पुस्तिका में सेवा समाप्ति दर्ज करने, मारपीट और धमकी देने का आरोप लगाया है। उन्होंने एफआईआर दर्ज कराने, प्रबंधक की गिरफ्तारी और छात्रों से वसूली गई अतिरिक्त फीस वापस कराने की मांग की है।
आरोप को प्रबंधक ने बताया बेबुनियाद
प्रबंधक संजय तिवारी ने आरोपों को नकारते हुए कहा कि शिक्षक के साथ किसी प्रकार की मारपीट नहीं की गई। उन्हें पूर्व में नोटिस दिया गया था, जिसका जवाब नहीं मिला। फीस वसूली के आरोपों की जांच कराई जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ