अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में मंगलवार को सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी बृजेश कुमार व उनकी टीम द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए आम जनमानस को जागरूक करने के उद्देश्य से प्रदेश स्तर पर सड़क सुरक्षा माह के तेरहवें दिन 13 जनवरी 2026 को मुख्यालय के प्राप्त के निर्देश के अनुसार पर सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु जनपद के विभिन्न मार्गो पर वाहनों में रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप का अभियान चलाया गया । विभिन्न रेट्रो टेप लगा नहीं पाए जाने के कारण 40 वाहनों का चालान किया गया तथा उपस्थित वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए नशे का सेवन करके वाहन नहीं चलाने हेतु जागरूक किया गया । इसके अतिरिक्त शुगर मिल उतरौला के परिसर में उपलब्ध वाहन चालको को गन्ने की ढुलाई में लगी भार वाहनों को स्पीड लिमिट पर वाहन चलाने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही कोहरा होने की स्थिति में वाहन को सुरक्षित स्थान पर खड़ी करके कोहरा समाप्त होने के पश्चात वाहन संचालित करने हेतु निर्देशित किया गया ।जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में फुलवारिया बाई पास पर रोड के दोनों तरफ़ सड़क दुर्घटनाओ के कारणों की जांच पीडब्ल्यूडी, यातायात निरीक्षक के साथ किया गया जिससे दुर्घटना को रोका जा सके ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ