अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के एमडीके बालिका इंटर कॉलेज में सोमवार को पूर्व प्रवक्ता एवं शिक्षाविद् स्वर्गीय मिथलेश जायसवाल की स्मृति में प्रदान की जाने वाली छात्रवृत्त्ति हेतु परीक्षा का आयोजन किया गया ।
महारानी देवेंद्र कुंवरि बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या साधना पाण्डेय ने 13 जनवरी को बताया कि मिथलेश जायसवाल की स्मृति में विगत तीन वर्षों से उनकी पुत्रवधू समाजसेविका शुचि द्वारा छात्रवृत्ति परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है । परीक्षा के आधार पर कक्षा 10 की दो सर्वोत्तम छात्राओं का चयन किया जाता है, जिन्हें पूर्व प्रवक्ता के पुत्र आशीष कुमार वर्मा द्वारा 2500 एवं 2000 रूपये की धनराशि, मेडल व प्रमाण पत्र प्रदान किए जाते हैं । आगामी गणतंत्र दिवस के अवसर पर दो चयनित छात्राओं के साथ साथ उनके माता पिता को भी छात्रवृत्त्ति वितरण समारोह में सम्मानित किया जायेगा। समाजसेविका शुचि ने विद्यालय में बालिकाओं को विज्ञान विषय में मार्गदर्शन प्रदान करने का भी कार्य करती रहती हैं । कक्षा 10 की बालिकाओं ने परीक्षा में प्रतिभाग किया जिसमें शिवाक्षी, सादिया सहित कई अन्य छात्राएं शामिल हैं । परीक्षा में वंदना मिश्रा व अपर्णा सहित कई अन्य शिक्षिकाओं ने सहयोग प्रदान किया ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ