अमरजीत सिंह
फैज़ाबाद :भेलसर रूदौली मार्ग पर-क्षेत्राधिकारी कार्यालय से लेकर विक्रम स्टेण्ड़ तक पटरी के दोनों तरफ ठेला रिक्सा विक्रम के भारी जमावड़े के चलते सड़क पर भारी अतिक्रमण के कारण राहगीरो को बडी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है भारी वाहनों के गुजरने पर सड़क पर जगह बाकी नही रह जाती है जिसके चलते विरद्ध एवं महिलाओ सायकिल व मोटर साइकिल सवार लोगों कोर राह चलने में बडी दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है पुलिस से संरक्षित विक्रम वाले समस्सया में चार चांद लगा देते हैं जिस के चलते समस्सया ओर विकराल हो जाती है यह नजारा आप को भेलसर से रूदौली तक देखने को मिले गा भारी वाहनों की नो एंट्री समाप्त हो जाने के कारण कस्बे की एक एक गली नावाब बाजार से कटरा चौराहा कोठी अमानी गंज रोड पर भारी अतिक्रमण होने के कारण पूरी रूदौली में जाम की बड़ी समस्या पैदा हो रही है जिसमें प्रशासन पूरी तरह मौन है सट्टी बाजार को हटा कर भी कोई बात नही बनी रुदौली को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए प्रसासन कोई कार्रवाई करने से कतरा रहा है जिस के चलते भेलसर से रूदौली तक अतिक्रमण की समस्या बरकरार है मामला कुछ भी हो जब कोई बड़ा आघिकारी या नेता आने वाला होता है तो पुलिस के जवान हर चौराहे पर डंडा घुमाते जरूर नजर आते हैं
रुदौली रौज़ागॉव और सर्विस रोड के जॉइंट पर बड़ा सा गड्डा होने के कारण आये दिन होते रहते है हादसे
दलसराय चैराहा पर आए दिन होता रहता है हादसा लेकिन ज़िम्मेदार देख कर भी बन जाते है अनजान इस गड्ढे के कारण अगर हो जायेगी कोई बढ़ी घटना तो कौन होगा ज़िम्मेदार ? बताते चलें कि ओवरब्रिज से निकल कर सर्विस रोड को रूदौली रौज़ागॉव रोड में मिलाया गया था लेकिन काफी समय से बारिश के पानी से जॉइंट के पास की मिट्टी बह कर चली गई है जिससे वहां पर ऊंचा और नीचा हो कर गड्डा हो गया है जहां पर आए दिन साइकल और मोटरसाइकिल सवारों का संतुलन बिगड़ने के कारण हो जाता है हादसा और उनको गंभीर चोटें आती इसके बावजूद PWD के ज़िम्मेदार अधिकारी और कर्मचारी नही देते है ध्यान
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ