Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

फैजाबाद:रुदौली का हर नागरिक चेयरमैन होगा :नसरीन बानो



अमरजीत सिंह 
फैजाबाद :आने वाले निकाय चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार नसरीन बानो ने भेलसर चैराहे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर के उक्त बातें कही उन्होंने आगे कहा कि ,जब गांधी जी एक डण्डा लेकर देश को आजाद करवा सकते है तो रुदौली की जनता को रूदौली के गुण्डों और माफियाओं के चंगुल से एक औरत क्यों नही छुड़वा सकती है ।पूर्व विधायक रुश्दी मियां पर वार करते हुए कहा कि, आज उनको डर है कि, कहीं नगर पालिका मे अध्यक्ष पद पर निर्वाचित होने के बाद आने वाले विधान सभा चुनाव मे भी बाज़ी न मार ले और सपा की प्रबल प्रत्याशी न बन जाये नसरीन बानो का इसीलिए सपा से टिकट काट कर पूर्व चेयरमैन जब्बार अली को दे दिया गया । बताते चलें कि रूदौली नगर निकाय चुनाव की सरगर्मियां इस वक़्त तेज़ है जबसे जब्बार अली को सपा से प्रत्याशी बनाया गया है। तब हर प्रत्याशी अपने अपने समीकरण बनाये हुये है ।वहीं पर  नसरीन बानो भी मैदान में उतर आई है और निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नगर पालिका पद के अध्यक्ष के रूप में कमर कस ली और वह भी चुनाव लड़ेंगी उन्होंने आगे कहा कि चुनाव नोट और झूठ से नही जीता जाता है जनता के विश्वास से जीता जाता है और जनता का विश्वास ही हमारी पूंजी और धरोहर है कमीशन भ्रष्टाचार दलाली बंद होगी रिश्वत मांगने वालों पर अंकुश लगाया जाएगा और उनको सारे आम बेइज़्ज़त किया जाएगा उनके मुँह पर कालिख पोत कर।
हम उसके साथ है जो विकास और सुख शान्ति के पक्षधर है । झाडू बेलन के आन्दोलन का बढेगा दायरा। समाजवादी पार्टी की सक्रिय सदस्य होने के नाते हमने पार्टी के पदाधिकारियों से टिकट मांगा था लेकिन उन्होंने हमें न देकर जब्बार अली को दे दिया है। लेकिन मैंने हिम्मत नही हारी और निर्दलीय चुनाव लड़ने की तैयारी कर ली है प्रेसवार्ता मे श्रीमती नेत्री ने आगे कहा कि, सपा के कार्यकर्ता हमारा हमेशा अपमान करते है लेकिन फिर भी मै उन सबका बुरा नही मानती थी ।भाजपा नेता राजेश गुप्ता की दुकान पर प्रचार के दौरान हसीन गब्बर(राईन ) ने अमर्यादित टिप्पणी की थी जिसपर कार्यवाही होनी चाहिए थी लेकिन नही हुई इस तरह के बहुत नेता है जो महिलाओं को अपमानित करते रहते है। इंशाअल्लाह इस बार जीत मेरी ही होगी। और जीतने के बाद मेरी पहली प्राथमिकता होगी की,सम्पूर्ण रूदौली का विकास के साथ साथ महिलाओं के उत्थान और उनके सम्मान के लिए कार्य किया जाएगा ।आज रुदौली मे जिस घर मे वोट मांगने जाती हूं ज़्यादातर महिलाएं ही मिलती है उनको मैने देखा वह अंगौछा बनाती नजर आती हैं और वह दो रुपए मे एक अंगौछा बनता है आज उन महिलाओं का हिसाब कौन देगा जिसके लिए उनका वोट लिया गया था। रुदौली के नेता हमेशा हमे अपमानित करते है जब महिला नेत्री का यह हाल है तो आम महिलाओं का क्या होगा जबकि महिलाओं को आरक्षण मिल रहा है। लेकिन फिर भी महिला ही पीछे है आखिर कब तक अब यह नही चलेगा और इस बार सपा बसपा भाजपा और कांग्रेस का प्रत्याशी नगर पालिका के चुनाव मे हार का मुँह देखेगा । अभी तक नसरीन बानो ने पूरे छेत्र में भाभी के रूप मे पहचान बना चुकी थी लेकिन अब नसरीन बानो अम्मा के रूप मे पहचान बनायेंगी जिस तरह जयललिता ने तमिलनाडु में अम्मा के रूप में पहचान बना चुकी थी। मै हमेशा महिलाओं के मान और सम्मान की लडाई लड़ती रहूंगी जब तक मेरे सीने में दिल धड़कता रहेगा और मेरी सांसे चलती रहेंगी।अरे हारते तो वह लोग है जो घोटाला करते है और नसरीन बानो तो बेदाग है जिन्होंने अभी तक कोई इलेक्शन भी नही लड़ा है और  वक्त से पहले नसीब से ज्यादा किसी को न मिला है और न ही मिलेगा जीत इन्शाअल्लाह हमारी ही होगी  हमारे जीतने पर कस्बा रुदौली का हर नागरिक चेयरमैन सबकी जीत होगी होगा महिलाओं का अपमान करने वालों को जनता कभी माफ नही करेगी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे