Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...नवागत प्रधानाचार्य का किया गया स्वागत अभिनंदन


जनपद बलरामपुर के अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पायनियर पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज में नव नियुक्त प्रधानाचार्य का शनिवार को विद्यालय परिसर में प्रथम आगमन पर समारोह पूर्वक स्वागत अभिनंदन किया गया ।
10 जनवरी, 2026 को शहर के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पाॅयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड काॅलेज में उल्लासपूर्ण वातावरण में प्रधानाचार्य समरजीत सिंह नंदा का विद्यालय परिसर में प्रथम आगमन पर स्वागत समारोह का आयोजन किया गया । समारोह में नवागत प्रधानाचार्य का स्वागत अभिनंदन किया गया। पूरा विद्यालय परिसर उत्साह, सम्मान और आत्मीयता से परिपूर्ण दिखाई दिया। समारोह का शुभारंभ विद्यालय की छात्राओं द्वारा किया गया। विद्यालय की छात्राओं ने पारंपरिक रीति-रिवाज के अनुसार प्रधानाध्यापक जी का रोली टीका लगाकर स्वागत किया, जो भारतीय संस्कृति में सम्मान और आदर का प्रतीक माना जाता है। इस स्वागत से नव केवल सांस्कृति मूल्यों की झलक मिली बल्कि विद्यार्थियों के संस्कारों का भी सुंदर परिचय प्राप्त हुआ। विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डाॅ0एम0पी0 तिवारी ने प्रधानाचार्य समरजीत सिंह नंदा को पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र भेंट कर हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया। उन्होंने अपने संबोधन में प्रधानाचार्य जी के शैक्षिक अनुभव, नेतृत्व क्षमता तथा विद्यालय के सर्वांगीण विकास में उनके योगदान की अपेक्षा की। इसी क्रम में उपप्रधानाचार्या एवं उप प्रधानाचार्य शिक्षा पाण्डेय व राघवेन्द्र त्रिपाठी ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त करते हुए प्रधानाचार्य का स्वागत किया। साथ ही उपस्थित सभी अध्यापक अध्यापिकाओं ने हार्दिक स्वागत अभिनंदन किया। स्वागत समारोह न केवल एक औपचारिक कार्यक्रम था, बल्कि विद्यालय परिवार के बीच आपसी सम्मान, सहयोग और सौहार्द का प्रतीक भी था। इस अवसर ने यह स्पष्ट किया कि एक सशक्त नेतृत्व और समर्पित शिक्षकों के सहयोग से ही विद्यालय निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर होता है। समारोह का समापन सकारात्मक ऊर्जा और नवीन संकल्पों केे साथ हुआ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे