Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...शताब्दी समारोह में शामिल होने पहुंचे गायत्री परिवार के लोग

अखिलेश्वर तिवारी 
जनपद बलरामपुर से आगामी 19 जनवरी से 23 जनवरी तक चलने वाले शताब्दी समारोह (अखंड दीप प्राकट्य के सौ वर्ष तथा माता भगवती देवी शर्मा की जन्मशताब्दी) को हरिद्वार के बैरागी द्वीप पर सम्पन्न होगा । इन समारोहों की तैयारी के लिए पूरे भारत से गायत्री परिवार के सक्रिय कार्यकर्ता पहुंच रहे हैं । 
जनपद बलरामपुर के पचपेड़वा ग परिवार के वरिष्ठ परिजन आद अंगद प्रजापति, बालेश्वर चौरसिया, ठाकुर प्रसाद जी, रामविलास पाल जी के साथ बढ़नी सिद्धार्थ नगर की डॉ शिवानी जी और बलरामपुर से नान बाबू (वाहन चालक) भी समय और श्रमदान के लिए पहुंच चुके हैं ।  इन समारोहों के लिए बैरागी द्वीप को शान्तिकुंज के थीम पर सजाया जा रहा है.एक भव्य समारोह में आयोजन स्थल पर एक अत्याधुनिक डिजिटल मीडिया गैलरी का उद्घाटन गायत्री परिवार के प्रमुख आद डॉ चिन्मय पंड्या और शैफाली पंड्या द्वारा  किया गया । 
जन्म शताब्दी समारोह की श्रृंखला में गायत्री परिवार द्वारा पूरे भारत वर्ष में ज्योति कलश यात्रा चल रही है । सभी शक्तिपीठों पर सामूहिक साधना अनुष्ठान चलाई जा रही है तथा श्रद्धालुओं से  इस आध्यात्मिक पुनर्जागरण के आयोजनों में शामिल होने के लिए आवाहन किया जा रहा । शताब्दी समारोह के प्रयाज के क्रम में आज गैसड़ी गायत्री परिवार द्वारा रामनारायण गुप्ता जी के यहां *गृहप्रवेश* एक कुंडीय गायत्री यज्ञ के माध्यम से उनके स्वजनों की उपस्थिति में वरिष्ठ परिजन आद राधे गोविंद गुप्ता ने सम्पन्न कराया. आज दैनिक जागरण के पत्रकार बब्बू प्रताप सिंह को जन्मदिन शशशंौ की मंगल कामना की आहुति भी इस यज्ञीय आयोजन में दी गईं । इस अवसर पर विजय लोहिया, जनपद युवा प्रभारी संदीप जायसवाल, विजय कसौधन, माता प्रसाद गुप्ता और पत्रकार बब्बू सिंह के अतिरिक्त महिला मंडल की  सुमन गुप्ता, राधा सुन्दरवती, उषा यादव नायरा गुप्ता तथा प्रज्ञा श्रद्धा, निष्ठा, गीतांशु भीख उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे