अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में यातायात पुलिस के प्रभारी निरीक्षक ने सोमवार को अपनी टीम के साथ जिले के अलग-अलग स्थान पर अभियान चलाकर वाहन चालकों तथा आमजन को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक किया । नियमों की अनदेखी करने वाले वाहनों पर कार्रवाई की गई ।
05 जनवरी को पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडे व क्षेत्राधिकारी यातायात डीके श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण में प्रभारी यातायात उमेश सिंह व उनकी टीम द्वारा सघन चेकिंग अभियान चला कर बिना सीट बेल्ट, बिना हेलमेट, फालटी नंबर प्लेट, एचएसआरपी नंबर प्लेट, नाबालिक द्वारा वाहन चलाने पर, हूटर, सायरन, सीट बेल्ट, जाति सूचक तथा रॉन्ग साइड पर परवर्तन की कार्रवाई की गई । साथ ही सघन जागरूकता अभियान चलाकर सीट बेल्ट लगाने हेलमेट लगाने तथा ई रिक्शा चालकों को यातायात नियम के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई कि कोई भी ई-रिक्शा चालक बिना लाइसेंस के वाहन नहीं चलाएगा । अपने गाड़ी पर दाहिनी तरफ रस्सी या राड लगाएगा । सवारी दाहिने न उतरेगी न चढ़ेगी के लिए बताया गया है । पंपलेट वितरित करके चाणक्य सुरक्षा के प्रति आमजन तथा वाहन चालाकों को जागरूक किया गया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ