Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...गुरु गोरखनाथ स्वास्थ्य यात्रा की तैयारी बैठक

अखिलेश्वर तिवारी 
जनपद बलरामपुर में नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन अवध प्रांत द्वारा आयोजित गुरु गोरख स्वास्थ्य सेवा यात्रा 6.0 का आयोजन 6, 7 एवं 8 फरवरी को किया जाएगा। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर रविवार को जिले में एक समन्वय बैठक आहूत की गई । बैठक में यात्रा के सफल संचालन एवं चिकित्सा सेवाओं की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा हुई। 
4 जनवरी को आयोजित बैठक में अवध प्रांत के श्री गुरु गोरखनाथ सेवा न्यास के अध्यक्ष प्रोफेसर एम.एल.बी. भट्ट, निदेशक कल्याण सिंह कैंसर संस्थान, लखनऊ, प्रो. राजेश चतुर्वेदी प्राचार्य, मेडिकल कॉलेज बलरामपुर, नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन और अवध प्रांत लखनऊ से डॉ. तावसी, डॉ. अभिषेक, गोंडा विभाग के विभाग संघचालक सौम्य अग्रवाल, नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन बलरामपुर के जिलाध्यक्ष राधेश्याम वर्मा, सचिव डॉ. विकल्प मिश्रा, यात्रा के जिला संयोजक राम कृपाल, सहसंयोजक शैलेंद्र, जिला प्रचारक जितेंद्र कुमार, जिला कार्यवाह किरीट मणि, विभाग सेवा प्रमुख श्याम सुंदर, विभाग प्रचार प्रमुख मनीष एवं जिला प्रचार प्रमुख मोहनीश सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में विशेष रूप से सीमावर्ती गांवों में आयोजित होने वाले मेडिकल कैंपों पर चर्चा की गई। गुरु गोरखनाथ सेवा न्यास के अध्यक्ष ने बताया कि मेडिकल टीम स्थानीय लोगों के घरों पर रहकर अपनी सेवाएं देंगे। इन कैंप में लोगों के सीमावर्ती विकास खंडों पचपेड़वा, गैसड़ी, तुलसीपुर, हरैया सतघरवा क्षेत्र के 70 ग्राम पंचायतों में कैंप लगाया जाएगा। शिविरों में थारू जनजाति सहित अन्य लोगों का निःशुल्क जांच इलाज एवं दवा की वितरित की जाएगी। जिसमें प्रदेश के प्रतिष्ठित चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क उपचार किया जाएगा। उन्होंने प्रो. राजेश चतुर्वेदी प्राचार्य और सीएमओ डॉ मुकेश रस्तोगी को गुरु गोरख स्वास्थ्य सेवा यात्रा का संरक्षक घोषित किया गया है। जिला प्रचारक जितेंद्र कुमार ने बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया कि यात्रा के दौरान स्थानीय ग्रामीणों को विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा निशुल्क एवं गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी, जिससे दूरस्थ क्षेत्रों के लोगों को प्रत्यक्ष स्वास्थ्य लाभ मिल सके। आयोजन को जनसेवा और स्वास्थ्य जागरूकता की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल बताया गया है। बैठक दौरान सभी खंडों के संयोजक उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे