अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में रविवार को सभी पैथी से जुड़े चिकित्सको के संगठन ग्रेजुएट मेडिकल प्रेक्टिशनर एसोसिएशन (जी0एम0पी0ए0) के वार्षिक पद ग्रहण समारोह का भव्य आयोजन स्थानीय होटल के सभागार मे अध्यक्ष डा0 प्रांजल त्रिपाठी, सचिव डा0 अफजाल अहमद खान, कोषाध्यक्ष डा कुलदीप विश्वकर्मा के सफल संयोजन मे किया गया।
4 जनवरी को जीएमपीए एसोसिएशन अध्यक्ष डा0 प्रांजल त्रिपाठी ने सभी का स्वागत करते हुए वर्ष पर्यंत किए गये विभिन्न कार्यक्रमो की विस्तृत चर्चा की । सचिव डॉक्टर अफ़ज़ाल अहमद खान के सफल संचालन में वर्ष 2026 के अध्यक्ष डा0 ए0के0 भट्ट, सचिव ड0 विकास अग्रवाल, कोषाध्यक्ष डा0 रिषी राज सिंह को एसोसिएशन का कार्य भार ग्रहण कराया गया। 1986 मे एसोसिएशन की स्थापना के समय के संस्थापक सदस्य डा0 देवेश चन्द्र श्रीवास्तव, डा0 प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, डा0 प्रदीप कुमार व डा0 एन0के0 पांडे को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
वर्ष 2025 मे विभिन्न शैक्षणिक प्रतियोगिताओं मे उपलब्धि प्राप्त करने वाले डा0 नेहा श्रीवास्तव, डा0 सौमित्र प्रकाश, डा0 शगुन सिंह, इंजीनियर अना खान, डॉ आरिश खान, अर्पिता त्रिपाठी, फरान कय्यूम, अनमया पांडेय, डा0 अनस खान तथा डा0साकिब रहमान को अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम मे बच्चो ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिनमे अनुषा गुप्ता, अतीक्षा सिंह, मारवी गुप्ता, अहमद आतिफ, शिक्षा श्रीवास्तव, अना खान, अनमया पांडेय, अर्पिता त्रिपाठी, अशहाज कय्यूम, सृष्टी श्रीवास्तव, मिष्टी ने मनमोहक नृत्य, गायन का प्रस्तुतिकरण किया। कार्यक्रम को सफल संयोजन मे डा0 राकेश चन्द्रा, डॉ अशोक सिंह, डा0 सौरभ सिंह, डा0 सतीश सिंह, डॉ अखिलेश उपाध्याय, डॉ विजय पांडे, डॉ ज़ुबैर अहमद डॉ एच. एस .मिश्रा, डॉ अब्दुल मन्नान, डा.मनीष सिंह, डा0 अब्दुल कय्यूम, डॉक्टर आतिफ रहमान, डॉ जाहिद खान, डॉ असलम, डा0 इश्तियाक खान, डॉ हिफजुर्रहमान एवं डॉ अभिषेक श्रीवास्तव विशेष योगदान रहा है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ