अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के इंडो-नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल नवीं वाहिनी की संदीक्षा सदस्यों तथा उनके बच्चों ने शनिवार को बौद्ध तीर्थ स्थली (जेतवन) श्रावस्ती का भ्रमण किया ।
3 जनवरी को सशस्त्र सीमा बल उच्च मुख्यालय के निर्देशानुसार सशस्त्र सीमा बल, 09 वीं वाहिनी बलरामपुर की संदीक्षा इकाई के तत्वावधान में संदीक्षा सदस्यों एवं उनके बच्चों द्वारा श्रावस्ती जनपद स्थित बौद्ध तीर्थ के स्थली प्रमुख पर्यटन स्थलों बुद्ध मंदिर, जैन मंदिर तथा अंगुलिमार गुफा ज्ञान स्थली का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान टीम में शामिल सभी संदीक्षा सदस्यों एवं बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया । कार्यक्रम संदीक्षा अध्यक्षा सुधा पाण्डेय, धर्मपत्नी मनोरंजन कुमार पाण्डेय, कमांडेंट 09 वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल बलरामपुर के सौजन्य एवं निर्देशन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों नृत्य एवं गीत-संगीत का आयोजन किया गया, जिनसे उल्लास एवं उमंग का वातावरण विकसित हुआ । सभी प्रतिभागियों के लिए स्वादिष्ट व्यंजनों की व्यवस्था की गई, जिससे पिकनिक का आनंद और भी बढ़ गया। इस अवसर पर उपस्थित संदीक्षा सदस्यों एवं उनके परिवारजनों ने आपसी सहयोग, सौहार्द और एकता की भावना को और अधिक प्रगाढ़ किया। इस आयोजन में कुल 125 संदीक्षा सदस्यों एवं उनके बच्चों ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य पारिवारिक एकजुटता, मानसिक प्रसन्नता और सामूहिक सहभागिता को प्रोत्साहित करना रहा ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ