अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में यातायात पुलिस ने शनिवार को सघन चेकिंग तथा जागरूकता अभियान चलाकर सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति लोगों को जागरूक किया गया ।
03 जनवरी को पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडे व क्षेत्राधिकारी यातायात डीके श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण में प्रभारी यातायात उमेश सिंह व उनकी टीम द्वारा सघन चेकिंग अभियान चला कर सीट बेल्ट बिना हेलमेट फालटी नंबर प्लेट एचएसआरपी नंबर प्लेट नाबालिक द्वारा वाहन चलाने पर हुटर सायरन सीट बेल्ट जाति सूचक रॉन्ग साइड परपरवर्तन की कार्रवाई की गई ।
साथ ही सघन जागरूकता अभियान चलाकर सीट बेल्ट व हेलमेट लगाने के लिए बताया गया है । कुछ मोटरसाइकिल वाहन चालकों को हेलमेट पहनाकर वितरण किया गया है तथा पंपलेट वितरण कर जागरूकता अभियान को प्रभावी बनाया गया । ट्रैक्टर ट्रालियों पर रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप लगाए गए । साथ ही आम जनमानस को सीट बेल्ट और हेलमेट लगाने हेतु जागरूक किया गया ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ