अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में वनवासी कल्याण आश्रम के सेवा समर्पण संस्थान बलरामपुर द्वारा संचालित महाराणा प्रताप वनवासी छात्रावास में नववर्ष के अवसर पर रोटरी क्लब बलरामपुर ग्रेटर द्वारा अध्यक्ष रोटेरियन आलोक श्रीवास्तव के नेतृत्व में रोटेरियन रविन्द्र जायसवाल के जेष्ठ पुत्र के जन्मदिन और रोटेरियन दिलीप श्रीवास्तव ने जन्मदिन के शुभ अवसर पर छात्रावास के सभी 32 छात्र छात्राओं को रोटेरियन रविन्द्र जायसवाल और रोटेरियन भूपेन्द्र सिंह के सहयोग से गरम कपड़े उपलब्ध कराया ।
वितरित किए गए गर्म कपड़ों में जाकेट, मफलर, ऊनी टोपी और ऊनी मोजे के साथ बिस्कुट और केक भी बांटा गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रोटेरियन इंदु भूषण जायसवाल ने की । कार्यक्रम में सेवा समर्पण संस्थान द्वारा वनवासी कल्याण के लिए शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी सुविधाओं पर चर्चा की गई । सचिव रोटेरियन डॉ सतीश सिंह ने छात्रावास के संचालन में जरूरी सभी व्यवस्थाओं की जानकारी दी तथा छात्रों द्वारा भी बहुत से कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। रोटरी क्लब बलरामपुर ग्रेटर के संस्थापक अध्यक्ष रोटेरियन डॉ देवेश चंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि रोटरी क्लब जो बहुत सारे सामाजिक कार्य करता है वह भी सीमांत के छात्र -छात्राओं के उज्जवल भविष्य के लिए अपना पूरा सहयोग समय समय पर देता रहेगा। कार्यक्रम में अध्यक्ष रोटेरियन आलोक श्रीवास्तव, सचिव डॉ सतीश सिंह, रोटेरियन इंदु भूषण जायसवाल, रोटेरियन संजय शर्मा, रोटेरियन मिहिर मेहरोत्रा, रोटेरियन दिलीप श्रीवास्तव, रोटेरियन भूपेंद्र सिंह, रोटेरियन रितिका जायसवाल, रोटेरियन रविन्द्र जायसवाल सहित अन्य कई सदस्य उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ