अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के इंडो नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल 9 वीं वाहिनी का 23वां स्थापना दिवस शुक्रवार को हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया । स्थापना दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया ।
09 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, बलरामपुर का 23वां स्थापना दिवस समारोह समारोह पूर्वक आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम मनोरंजन कुमार पाण्डेय, कमांडेंट 09वीं वाहिनी के निर्देशन एवं नेतृत्व में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ कमांडेंट द्वारा अमर शहीद जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर तथा पारंपरिक रीति से दीप प्रज्वलन एवं फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर 50 वीं वाहिनी के कमांडेंट संजय कुमार सहित दोनों वाहिनियों के अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी, जवान, उनके परिवारजन, बच्चे एवं स्थानीय गणमान्य अतिथि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। स्थापना दिवस के अवसर पर 03 कार्मिकों को आरक्षी से मुख्य आरक्षी पद तथा 02 कार्मिकों को मुख्य आरक्षी पद से सहायक उप निरीक्षक पद पर पदोन्नति प्रदान की गई।
समारोह के दौरान बच्चों के लिए जलेबी रेस, चम्मच दौड़ एवं परिवारजनों के लिए म्यूजिकल चेयर जैसी मनोरंजक प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं। सांस्कृतिक कार्यक्रम में वाहिनी के जवानों एवं बच्चों ने देशभक्ति भाव से ओत-प्रोत तथा विभिन्न राज्यों के क्षेत्रीय नृत्यों की एक से बढ़कर एक मनमोहक प्रस्तुतियाँ दीं।इसके अतिरिक्त सभी समवायों द्वारा देश के विभिन्न राज्यों के पारंपरिक व्यंजनों के स्टॉल लगाए गए, जिनका सभी उपस्थित जनों ने भरपूर आनंद लिया।कार्यक्रम के अंतिम चरण में अंतर समवाय खेलकूद प्रतियोगिता एवं शारीरिक दक्षता प्रतियोगिता सहित विभिन्न सांस्कृतिक एवं खेलकूद गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कार्मिकों, परिवारजनों एवं बच्चों को ट्रॉफी एवं पुरस्कार प्रदान किए गए। कार्यक्रम के अंत में कमांडेंट मनोरंजन कुमार पाण्डेय ने अपने संबोधन में कहा कि स्थापना दिवस आत्म विवेचना, संगठनात्मक एकता एवं मनोबल सुदृढ़ करने का प्रतीक है। उन्होंने वाहिनी के सभी कार्मिकों एवं उनके परिवारजनों को हार्दिक शुभकामनाएँ दीं और आगे भी इसी समर्पण, अनुशासन एवं देशभक्ति के भाव के साथ राष्ट्रसेवा में योगदान देने का आह्वान किया।इस अवसर पर सभी बल कर्मियों एवं उनके परिवारजनों को नववर्ष 2026 की हार्दिक शुभकामनाएँ दी गईं तथा ईश्वर से उनके उत्तम स्वास्थ्य एवं समृद्धि की कामना की गई।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ