अखिलेश्वर तिवारी/वेद मिश्र
जनपद बलरामपुर की ताइक्वांडो टीम ने कोलकाता में खेले गए राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में जबरदस्त प्रदर्शन दिखाते हुए 6 स्वर्ण पदक तथा 8 रजत पदक अर्जित किए हैं । पदक जीतने के बाद घर वापसी पर जिला मुख्यालय पहुंचते ही खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया गया।
2 जनवरी को राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में जबरदस्त जीत हासिल करके ताइक्वांडो टीम जिला मुख्यालय पहुंची जहां पर खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया गया । 28 से 31 दिसंबर तक बंगाल ताइक्वांडो एसोसिएशन के तत्वावधान में ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा
राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन कोलकाता (वेस्ट बंगाल) में किया गया । प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए बलरामपुर के खिलाड़ियों ने 6 स्वर्ण पदक सहित 8 पदक अर्जित किया।
राष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्वर्णिम उपलब्धियां अर्जित करने के पश्चात जनपद वापसी पर बलरामपुर ताइक्वांडो संघ ने विजेता खिलाड़ियों को पहलवारा स्थित ताइक्वांडो एकेडमी इंडोर हाल में समारोह पूर्वक सम्मानित किया। इस अवसर पर बलरामपुर ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष डॉक्टर प्रांजल त्रिपाठी,
वरिष्ठ उपाध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव व
डॉ अब्दुल कय्यूम ने खिलाड़ियों की उपलब्धि पर प्रशंसा की तथा भविष्य में बलरामपुर का नाम राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अपने अच्छे प्रदर्शन से और लगन के साथ गौरवान्वित करने का आवाहन किया। संघ के पदाधिकारियों ने उपस्थित अभिभावकों की सराहना करते हुए कहा के इस दौर में अपने बच्चों को एक अच्छा खिलाड़ी बनने की जहां आप प्रेरणा दे रहे हैं, वहीं इस देश के होनहार खिलाड़ियों को उत्साहवर्धन भी कर रहे हैं । खिलाड़ियों की उपलब्धि का श्रेय माता-पिता को देते हुए वरिष्ठ कोच ने कहा की मां-बाप के सहयोग के बिना कोई भी खिलाड़ी आगे नहीं बढ़ सकता यह सत्य है। राष्ट्रीय प्रतियोगिता के पदक विजेता खिलाड़ियों के सब जूनियर बालक वर्ग में आध्यात्म प्रताप पाल, अनमोल मौर्य व हितेंद्र ने स्वर्ण पदक अर्जित किया । कैडेट बालक भार वर्ग मे आदर्श मौर्य ने स्वर्ण पदक अर्जित किया, जबकि हरिओम कश्यप ने रजत पदक अर्जित किया । कैडेट बालिका का वर्ग मे साक्षी सिद्धार्थ ने कांस्य पदक अर्जित किया । जूनियर बालक एवं बालिका वर्ग में क्रमशः अमन पांडे तथा सानिया खान ने स्वर्ण पदक अर्जित किया। वहीं शचि कश्यप क्वार्टर फाइनल राउंड में मणिपुर की खिलाड़ी से एक अंक से सेमी फाइनल पहुंचने से चूक गईं। सब जूनियर बालक वर्ग में उत्तर प्रदेश टीम को देश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ, जिसमें बलरामपुर के सब जूनियर बालक वर्ग के खिलाड़ियों का अहम योगदान रहा। उत्तर प्रदेश टीम के कोच जियाउल हसमत तथा सहायक कोच के रूप में कृष्ण कुमार पाल ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व किया ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ