Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...शिक्षक संघ एव शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ ने सौंपा ज्ञापन


अखिलेश्वर तिवारी 
जनपद बलरामपुर में मंगलवार को एमएलकेपीजी कॉलेज के शिक्षकों तथा कर्मचारियों ने संयुक्त बैठक कर वेतन भुगतान में देरी तथा अन्य समस्याओं को लेकर रोस व्यक्त किया है । शिक्षक संघ एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ ने अपनी मांगों से संबंधित मांग पत्र प्राचार्य को सौंपा है ।
6 जनवरी, 2026 को अपरान्ह 12:45 बजे शिक्षक संघ एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ एम.एल.के. पी.जी. कॉलेज बलरामपुर की संयुक्त रूप से एक बैठक महाविद्यालय के पुस्तकालय सभागार में आयोजित हुई। बैठक में वेतन के भुगतान में विलंब होने पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया गया। दूसरा महाविद्यालय प्रबंध समिति के सचिव के अनुमोदन में विलंब के कारण शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी के  वेतन सहित अन्य वित्तीय कार्य तथा प्रोन्नत संबंधी कार्य रुके हुए हैं जिस पर संघ के सभी सदस्यों ने खेद व्यक्त किया है। वेतन भुगतान तथा महाविद्यालय के शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों से संबंधित अन्य कार्यों  का समय से निष्पादन ना होने के कारण उनमें गहरा क्षोभ व्याप्त है। इस क्रम में सर्वसम्मति से दोनों संघों (शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ) के सदस्यों ने निर्णय लिया कि यदि 7 जनवरी 2026 तक वेतन भुगतान की प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ी तो दिनांक 8 जनवरी  2026 से महाविद्यालय द्वारा प्रदत्त समस्त कार्य तथा परीक्षा से संबंधित कार्यों से अपने को शिक्षक एवं कर्मचारी विरत रखेंगे। बैठक में महाविद्यालय के समस्त नियमित शिक्षक, स्ववित्त पोषित शिक्षक, नियमित तथा अस्थाई कर्मचारी उपस्थित रहे। बैठक में लिए गए निर्णय का ज्ञापन महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर जे.पी. पांडे को शिक्षक संघ के महासचिव, डॉo शिव महेन्द्र सिंह ने विभिन्न अध्यापकों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति में दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे