अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर की अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पायनियर पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज की छात्राओं का चयन मंगलवार को सब-जूनियर प्रदेश स्तरीय हाकी टीम में किया गया है।
6 जनवरी को शहर के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पाॅयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड काॅलेज, बलरामपुर की 2 छात्राओं में आराध्या श्रीवास्तव व सुधा गौतम का चयन सब-जूनियर प्रदेश स्तरीय हाॅकी टीम में हुआ है। दोनों छात्राएं जनपद स्तर एवं मण्डल स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए चयनित हुई, जिसके उपरान्त उन्हें प्रदेश स्तरीय हाॅकी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करनें हेतु मेरठ के लिए रवाना किया गया। हाॅकी संघ एवं खेल विभाग की ओर से चयनित छात्राओं को शुभकामनाएँ दी। हाॅकी टीम के अध्यक्ष सलिल सिंह टीटू, उपाध्यक्ष डाॅ0 एमपी तिवारी, सर्वेश सिंह, सचिव रश्मि सिंह एवं हाकी कोच अभय सिंह ने छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एमपी तिवारी, उप प्रधानाचार्या शिखा पाण्डेय सहित समस्त अध्यापक अध्यापिकाओं नें प्रदेश स्तर पर चयनित छात्राओं को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं प्रदान की । प्रबन्ध निदेशक तथा विद्यालय परिवार ने छात्राओं की इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए आशा जताई की वे प्रदेश स्तर पर भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय एवं जनपद का नाम रोशन करेंगी ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ