Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...थारू संग्रहालय में हिंदू सम्मेलन

अखिलेश्वर तिवारी 
जनपद बलरामपुर के थारू संग्रहालय इमलिया कोडर पचपेड़वा में मंगलवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा हिंदू समाज के उत्थान और सांस्कृतिक संरक्षण के उद्देश्य से भव्य हिंदू सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम में समाज के धार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक क्षेत्र के प्रमुख व्यक्तित्वों ने भाग लिया ।सम्मेलन के मुख्य वक्ता श्रीमद् जगतगुरु स्वामी ओम प्रपन्नाचार्य, मानस किंकर जी महाराज और विश्व वैदिक संघ उपाध्यक्ष, अयोध्या धाम रहे। मुख्य अतिथि यशोदानंद प्रांत प्रचारक प्रमुख, अवध प्रांत ने अपने संबोधन में पंच परिवर्तन, कुटुंब प्रबोधन, सामाजिक समरसता, पर्यावरण संरक्षण और नागरिक कर्तव्यों पर प्रकाश डाला।
स्वामी ओम प्रपन्नाचार्य ने हिंदू समाज की महान परंपराओं और वीरता का स्मरण कराते हुए युवाओं को अपने इतिहास, संस्कृति और मूल्यों को याद रखने और जीवन में आत्मसात करने की प्रेरणा दी। उन्होंने भगवान राम के वनवास का उदाहरण देते हुए कहा कि समाज के हर व्यक्ति को साथ लेकर चलना ही समाज की प्रगति का मार्ग है। कार्यक्रम का सफल संचालन संयोजक रामसुंदर थारू और सह संयोजक आलोक पाठक ने किया। इसमें संस्थान के अध्यक्ष धनीराम थारू, जिला कार्यवाह किरिट मणि, जिला प्रचारक जितेंद्र कुमार, सह कार्यवाह सुभाष सहित कई समाजसेवी और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। सदस्यों ने सांस्कृतिक और सामाजिक जागरूकता बढ़ाने के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की और युवाओं को प्रेरित करने वाले संदेश दिए। वरिष्ठ सदस्य आशुतोष शुक्ला, नीलम प्रधान, रामसरन, अशोक सिंह, गोविंद सिंह, राजेंद्र, विजय पाल और सुभाष ने भी अपने विचार साझा किए। जिला प्रचारक जितेंद्र कुमार ने कहा कि सम्मेलन का उद्देश्य हिंदू समाज में एकता, सांस्कृतिक चेतना और सामाजिक जिम्मेदारी को बढ़ावा देना था। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने इसे सफल और सार्थक बताया, और समाज के सामाजिक एवं धार्मिक मूल्यों को सुदृढ़ करने की आवश्यकता पर जोर दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे