Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...पूर्व मंत्री घनश्याम शुक्ल की जयंती पर दी गई श्रद्धांजलि


अखिलेश्वर तिवारी 
जनपद गोंडा तथा बलरामपुर में लोकप्रिय जनप्रतिनिधि तथा ब्राह्मण समाज में अग्रणी भूमिका निभाने वाले भारतीय जनता पार्टी से तीन बार चुने गए विधायक उत्तर प्रदेश शासन में मंत्री पद का दायित्व संभाल चुके स्वर्गीय घनश्याम शुक्ला के जन्म जयंती अवसर पर उनके शुभचिंतकों तथा समर्थकों ने हवन पूजन कर पुष्पांजलि अर्पित करके श्रद्धांजलि अर्पित किया ।
7 जनवरी को पूर्व मंत्री स्वर्गीय घनश्याम शुक्ला के जन्म जयंती अवसर पर गोष्ठी का आयोजन किया गया गोष्ठी में मौजूद लोगों ने श्री शुक्ल के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया । स्वर्गीय घनश्याम शुक्ला के गरीबी रहे पंडित रामानंद तिवारी ने मंदिर पर पूजन अर्चन के उपरांत स्वर्गीय घनश्याम शुक्ला के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए बताया कि अजो नित्यः शाश्वतोSयं पुराणो न हन्यते* *हन्यमाने शरीरे ॥ संस्कार-संस्कृति-सफलता के महापुंज दिव्य आत्मन घनश्याम शुक्ला पूर्व मंत्री उ०प्र० सरकार के जन्म जयंती के अवसर पर विगत वर्षो के भांति अपने पैतृक आवास के लक्ष्योदय मंदिर पर हवन-पूजन-शांतिपाठ कर श्री शुक्ल के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पण किया गया ।उपस्थित लोगो ने पुष्पांजलि देते हुए उनके जीवन के क्षणों को स्मरण किया । वर्ष 1991 से 2004 तक मात्र 14 बर्ष के  राजनैतिक जीवन में भगवान श्रीराम जी को अपना आदर्श मान कर कठिन तप-संघर्ष करते हुए निष्ठा पूर्वक MLA व MP 6 चुनाव का पूर्ण मोर्चा  मे तीन वार भाजपा पार्टी से विधायक और प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री का दायित्व निर्वाहन करते हुए तेरा तुझको अर्पण के भाव से अपना सबसे बड़ा धर्म जन सेवा एवं सबसे बड़ा कर्म समाज का सम्पूर्ण विकाश के प्रति जीवन न्योछावर कर दिया । परिणाम स्वरूप दीर्घकाल  के वाद भी सर्व समाज के लोग हृदय से स्मरण करते आ रहे हैं । ना भूतो न भविष्यति" को चरितार्थ करते हुए देश-प्रदेश के सर्वमान्य नेता रहे, संघ संगठन में पूर्ण निष्ठा, शीर्ष नेतृत्व का सम्मान, जनमानस की सेवा, सर्वांगीण विकास ही उनके जीवन के सूत्र थे । इस अवसर पर बावन मिश्रा, नवीन मिश्रा, हनुमान तांत्रिक व वैभव तमाम शुभचिंतक तथा समर्थक मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे