अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के विधानसभा क्षेत्र तुलसीपुर से विधायक कैलाश नाथ शुक्ला ने बुधवार को प्रगतिशील किसानों के एक दल को नवीन तकनीक तथा कम लागत से उत्तम खेती करने की जानकारी हेतु कृषि विज्ञान केन्द्र कुमारगंज अयोध्या के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।
7 जनवरी को कृषि विभाग बलरामपुर द्वारा जनपद के प्रगतिशील किसानों के दल को कृषि से संबंधित जानकारी एवं प्रशिक्षण हेतु विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ला ने हरी झंडी दिखाकर कृषि विज्ञान केन्द्र कुमार गंज अयोध्या के लिए रवाना किया। विधायक ने भ्रमण दल में शामिल किसानों से आग्रह किया कि वहां जाकर कृषि उत्पादों की गुणवत्ता बढ़ाने तथा उत्पादन की क्षमता बढ़ाने की तकनीक का अध्ययन करना चाहिए। इस अवसर पर कृषि विभाग के अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ