Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति वाहन चालकों को किया गया जागरूक

अखिलेश्वर तिवारी 
जनपद बलरामपुर में शासन के निर्देशानुसार यातायात विभाग तथा यातायात पुलिस द्वारा चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा मांह के अंतर्गत बुधवार को सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी बृजेश कुमार तथा यातायात प्रभारी उमेश कुमार के नतृत्व में वाहन चालकों विशेष कर दो पहिया वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक किया गया ।
सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से सड़क सुरक्षा के नियमों की जागरूकता हेतु राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 1 जनवरी 2026 से 31 जनवरी 2026 तक मनाया जा रहा है । सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत सातवे दिन दिनांक 7 जनवरी को जनपद के फुलवरिया चौराहा पर मोटर साइकिल चालकों को बिना हेलमेट के वाहन न चलाने के साथ ही साथ पीछे बैठी सवारी को भी हेलमेट की अनिवार्य अनिवार्यता के संबंध में जागरूक किया गया । इसके अतिरिक्त वाहन चलाते समय अपनी गति सीमा पर नियंत्रण के साथ यातायात नियमों का पालन करने के अतिरिक्त ड्राइविंग के संबंध में जागरूक किया गया । कार्यक्रम में उपस्थित आम जनमानस को  राहगीर योजना की जानकारी दी गई, जिसके अंतर्गत किसी घायल की मदद कर अस्पताल पहुंचने पर 25000 की पुरस्कार योजना के संबंध में बताया गया । साथ ही सोलेशियम स्कीम के अंतर्गत अज्ञात वाहन की टक्कर से मृत्यु की दशा में ₹200000 एवं घायल होने की दशा में ₹50000 की सहायता की राशि के संबंध में लोगों को जागरूक किया गया । जागरूकता कार्यक्रम में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी बृजेश कुमार के साथ यातायात प्रभारी उमेश सिंह, प्रवर्तन अधिकारी अश्वनी कुमार एवं पशुपति नाथ मौजूद थे । कार्यक्रम में यातायात चिन्हों के द्वारा आम जनमानस को जागरूक किया गया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे