अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के निवर्तमान सांसद दद्दन मिश्रा उत्तराखंड के रुड़की में आयोजित होने वाले पंचम अखिल भारतीय शैक्षिक विमर्श एवं शिक्षक सम्मान समारोह 2026 में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे ।
पंचम अखिल भारतीय शैक्षिक विमर्श एवं शिक्षक सम्मान समारोह 2026 का आयोजन आगामी 11 जनवरी को शैफील्ड स्कूल रुड़की में आयोजित किया जाएगा। डॉ यादवेन्द्र मेमोरियल ट्रस्ट तथा शैफील्ड स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस समारोह में देश के विभिन्न राज्यों के शिक्षाविद, कुलपति, शिक्षक व समाजसेवी भाग लेंगे । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद दद्दन मिश्र होंगे। कार्यक्रम संयोजक संजय वत्स ने स्थानीय एक होटल में पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि एआई के युग में मूल्य आधारित शिक्षा एवं शिक्षकों की बदलती भूमिका पर शिक्षाविद अपने विचार प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने बताया कि आज तकनीकी तेजी से बदल रही है। ऐसे समय में शिक्षक की भूमिका केवल पाठ्यक्रम तक सीमित नहीं रह गई है। बल्कि वह संस्कार, संवेदना और समाज निर्माण का केन्द्र बन चुका है। उन्होंने कहा कि यह आयोजन केवल सम्मान समारोह नहीं बल्कि शिक्षा के भविष्य को दिशा देने वाला चिंतन मंच सिद्ध होगा। उन्होंने यह भी बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बलरामपुर श्रावस्ती के पूर्व सांसद दद्दन मिश्र समारोह में टीचर्स आयकल अवार्ड, शिक्षा श्री अवार्ड एवं आइडियल टीचर अवार्ड से सम्मानित करेंगे। यह सम्मान उन लोगों को प्रदान किया जाएगा, जिन्होंने विपरीत परिस्थितियों में भी शिक्षा को नई ऊंचाईयों तक पहुंचाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ